सालों तक चलेगी फोन की बैटरी, बस करने होंगे ये सिंपल काम, नजरअंदाज करने पर होगा नुकसान
Advertisement
trendingNow12532124

सालों तक चलेगी फोन की बैटरी, बस करने होंगे ये सिंपल काम, नजरअंदाज करने पर होगा नुकसान

Smartphone Battery Health: आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए आप कुछ आसान से तरीके अपना सकते हैं. ये तरीके न सिर्फ आपकी बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद करेंगे बल्कि आपके फोन की परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

सालों तक चलेगी फोन की बैटरी, बस करने होंगे ये सिंपल काम, नजरअंदाज करने पर होगा नुकसान

Smartphone Charging Rule: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. फोन यूज करने से उसकी बैटरी कंज्यूम होती है. लोग अच्छी बैटरी लाइफ वाला फोन खरीदना पसंद करते हैं ताकि बार-बार चार्ज न करना पड़े. आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए आप कुछ आसान से तरीके अपना सकते हैं. ये तरीके न सिर्फ आपकी बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद करेंगे बल्कि आपके फोन की परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

चार्जिंग के तरीके

1. बैटरी चार्ज - हमेशा फोन को 100% तक चार्ज करने की कोशिश न करें. फोन को 80% तक चार्ज करके रखें. लगातार फुल चार्ज और डिस्चार्ज होने से बैटरी सेल्स पर दबाव पड़ता है और उनकी लाइफ कम हो सकती है.
2. रात भर चार्ज न करें - रात भर फोन को चार्जर पर लगाकर रखने से भी बैटरी पर अनावश्यक दबाव पड़ता है. इसे चार्ज होने के बाद निकाल दें.
3. ओवरहीटिंग से बचाएं - फोन को सीधी धूप या गर्म जगह पर न रखें. इससे बैटरी खराब हो सकती है. 

यह भी पढ़ें - लैपटॉप के साथ जरूर इस्तेमाल करें ये गैजेट्स, आपके काम को बना देंगे आसान

4. स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें - स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करने से बैटरी की खपत कम होती है. ऑटो ब्राइटनेस फीचर की मदद से ब्राइटनेस ऑटोमैटिकली एडजस्ट हो जाती है. साथ ही आप मैनुअली भी ब्राइटनेस को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. 
5. बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें - जो ऐप्स आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बैकग्राउंड में चलने से रोकें. ये ऐप्स बैटरी की खपत बढ़ाती हैं.
6. लोकेशन सर्विसेज को बंद करें - जब आपको लोकेशन सर्विसेज की जरूरत न हो तो उन्हें बंद कर दें. ये सर्विसेज बैटरी की खपत काफी बढ़ाती हैं. साथ ही जब आप ब्लूटूथ और वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो इन्हें भी बंद कर दें.

यह भी पढ़ें - फोन में स्लो चल रहा है इंटरनेट तो तुरंत बदल डालें ये सेटिंग्स, मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड

7. अनावश्यक नोटिफिकेशन्स को बंद करें - हर ऐप के नोटिफिकेशन को ऑन रखने से बैटरी की खपत बढ़ती है. केवल जरूरी ऐप्स के नोटिफिकेशन ही ऑन रखें.
8. ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें - बैटरी लाइफ को अच्छा रखने का यह सबसे जरूरी तरीका है. हमेशा अपने फोन के साथ आए ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें. अन्य चार्जर से बैटरी खराब हो सकती है. 

Trending news