Sambhal News: स्कूल-दुकानें खुलीं, लोग भी बाहर निकले... संभल में हिंसा के बाद सुकून लेकर आई मंगलवार की सुबह
Advertisement
trendingNow12531654

Sambhal News: स्कूल-दुकानें खुलीं, लोग भी बाहर निकले... संभल में हिंसा के बाद सुकून लेकर आई मंगलवार की सुबह

Sambhal News Today: संभल के डीआईजी मुनिराज ने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है. दुकानें खुल गई हैं. लोगों का आवागमन अच्छे से चल रहा है.' मंगलवार से संभल में स्कूल भी खुल गए.

Sambhal News: स्कूल-दुकानें खुलीं, लोग भी बाहर निकले... संभल में हिंसा के बाद सुकून लेकर आई मंगलवार की सुबह

Sambhal Violence News: संभल की विवादित जामा मस्जिद परिसर में रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल भी खुले. सोमवार को संभल में बाजार बंद था लेकिन कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं. आज सुबह भी स्थिति सामान्य नजर आ रही है. आज स्कूल भी खुले हैं और सुबह सुबह रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान खुली नजर आ रही है, लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है. 

संभल में रविवार जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालत खराब हो गई, जिसमें पत्थर बाजी और आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया. 

वीडियो से चेहरों की पहचान कर रही पुलिस

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ड्रोन, सीसीटीवी और मोबाइल के वीडियो खंगाल रही है तथा उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर रही है, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके. अब तक इस मामले में सात प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है जिसमें संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क और संभल विधायक के पुत्र सुहैल इकबाल सहित 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

सोमवार रात पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने पत्रकारों से कहा कि जिन लोगों ने नुकसान किया है उनसे एक-एक पाई वसूली जाएगी. उन्होंने कहा कि संभल में पुलिस ने सिर्फ ‘प्लास्टिक बुलेट’ का इस्तेमाल किया और पुलिस की गोली से किसी की मौत नहीं हुई. एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये बात साबित हुई है. उन्होंने कहा कि संभल में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, जगह जगह चौराहों पर पुलिस बल तैनात है और कई जगह रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है.

यह भी पढ़ें: भाड़े के दंगाइयों ने संभल को सुलगाया! सबूत दे रहे प्री प्लांड हिंसा की गवाही

संभल के जिलाधिकारी ने जिले में बाहरी व्यक्तियों एवं जन प्रतिनिधियों के प्रवेश पर 30 नवंबर तक रोक लगाई हुई है ताकि संभल के हालत जल्द सामान्य हो पाए. संभल की स्थिति सामान्य नजर आ रही है जबकि घटना स्थल के नजदीक सन्नाटा सा पसरा हुआ है. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news