किसानों के लिए जान भी दे दूंगा... आमरण अनशन शुरू करने वाले थे किसान नेता, खनौरी बॉर्डर से उठा ले गई पुलिस
Advertisement
trendingNow12531574

किसानों के लिए जान भी दे दूंगा... आमरण अनशन शुरू करने वाले थे किसान नेता, खनौरी बॉर्डर से उठा ले गई पुलिस

Farmers Protest Latest News: पंजाब और हरियाणा के बीच, खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मंगलवार से आमरण अनशन शुरू करने वाले थे. हालांकि, सोमवार रात उन्हें पटियाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 

किसानों के लिए जान भी दे दूंगा... आमरण अनशन शुरू करने वाले थे किसान नेता, खनौरी बॉर्डर से उठा ले गई पुलिस

Jagjit Singh Dallewal: पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया है. डल्लेवाल मंगलवार से किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू करने वाले थे. पटियाला रेंज के डीआईजी एमएस सिद्धू ने ANI को बताया कि चूंकि डल्लेवाज बेहद बुजुर्ग हैं, इसलिए उन्हें लुधियाना के DMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी सेहत की जांच की जा रही है. किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को दावा किया कि पंजाब, हरियाणा और केंद्र ने एक साझा ऑपरेशन चलाया और डल्लेवाल की ट्रॉली तोड़कर उन्हें ले गए. 

किसान नेता डल्लेवाल ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन शुरू करेंगे. डल्लेवाल ने कहा था कि वह किसानों की मांगें मनवाने के लिए अपनी जान देने को भी तैयार हैं.

'ऐसी हरकतों से डरने वाले नहीं'

शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने वाले थे, लेकिन हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक पंजाब, हरियाणा और केंद्र ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और उनकी ट्रॉली तोड़ दी और उन्हें (डल्लेवाल को) ले गए. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे उन्हें कहां ले गए हैं. इससे पता चलता है कि सरकार डरी हुई है... उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. सरकार को लोगों को भड़काना नहीं चाहिए. हमारा विरोध जारी रहेगा.'

पंधेर ने कहा 'हम लोगों से अपील करते हैं कि वे आज के कार्यक्रम के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने का हमारा कार्यक्रम भी जारी रहेगा. हम सरकार की इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं. एमएसपी कानूनी गारंटी, किसान कर्ज माफी आदि जैसी कई मांगें हैं, जब तक ये मांगें पूरी नहीं होतीं, हमारा विरोध जारी रहेगा...'

यह भी पढ़ें: भाड़े के दंगाइयों ने संभल को सुलगाया! सबूत दे रहे प्री प्लांड हिंसा की गवाही

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू करके अपने आंदोलन को तेज करने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं. किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर तब से डेरा डाले हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली की ओर मार्च करने से रोक दिया था. (एजेंसी इनपुट)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news