Trending Photos
डोसा खाना लगभग सभी को पसंद होता है. सादा डोसा, मसाला डोसा, बटर डोसा या अन्य प्रकार का हो, आप शायद इन सभी को खाने का आनंद लेते हैं. गोल और पतला डोसा बनाना काफी मुश्किल होता है. ज्यादातर लोग गोल डोसा नहीं बना पाते हैं. कभी बैटर तवे से चिपक जाता है तो कभी टूट जाता है. घर पर मार्केट जैसा डोसा मुश्किल से ही बन पाता है. लेकिन एक मशीन आपका सारा काम आसान कर देगी. सोशल मीडिया पर एक डोसा प्रिंटर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह एक तरह का किचन अप्लायंसेज है, जो बिना खड़े रहकर भी पेपर डोसा और अन्य प्रकार के डोसा प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकता है.
दरअसल, वीडियो मशीन की क्षमताओं को उजागर करते हुए लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाया गया एक विज्ञापन है. 'डोसा प्रिंटर' नामक मशीन न केवल डोसे के कुरकुरेपन और मोटाई को अनुकूलित करने में मदद करती है, बल्कि आप जितने डोसे खाने चाहते हैं, उन्हें भी सेट कर सकते हैं और यह उसी के अनुसार तैयार होगा.
देखें Viral Video
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="es" dir="ltr">Dosa printer <a href="https://t.co/UYKRiYj7RK">pic.twitter.com/UYKRiYj7RK</a></p>— Samantha /சமந்தா (@NaanSamantha) <a href="https://twitter.com/NaanSamantha/status/1562133756923633664?ref_src=twsr...">August 23, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. किसी को यह मशीन काफी उपयोगी लगी तो किसी को बेकार. देखें लोगों ने कैसे रिएक्शन्स दिए हैं...
1. 'यह बेकार इनोवेशन है. डोसा बनाना सबसे कठिन हिस्सा नहीं है. बैटर तैयार करना कठिन काम है. चपाती बनाने वालों में, मशीन आटे से आटा तैयार करती है इसलिए यह समझ में आता है. यहां आपको बैटर खुद बनाना है.'
2. 'जब आप खुद से चटनी बनाते हैं जब आप खुद से शम्भर बनाते हैं. जब आपको खुद से डोसा लिक्विड तैयार करना होता है तो इस डोसा प्रिंटर के लिए क्या बचा है, पैन गरम करें, थोड़ा तेल डालें और खुद डोसा तैयार करें. बर्बाद क्यों करें डोसा प्रिंटर पर पैसा और महंगी बिजली.'
3. 'इनोवेटिव प्रोडक्ट, फूड कोर्ट के लिए अच्छा हो सकता है .... लेकिन घर पर डोसा बनाने वाले के लिए 15000 रुपये बहुत अधिक है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर