Samsung का सुकून छीनने आ रहा Huawei का Foldable स्मार्टफोन! पानी में भी नहीं होगा खराब; जानिए फीचर्स
Advertisement
trendingNow11860984

Samsung का सुकून छीनने आ रहा Huawei का Foldable स्मार्टफोन! पानी में भी नहीं होगा खराब; जानिए फीचर्स

Samsung ने हाल ही में अपना Galaxy Z Fold5 को लॉन्च किया है. अब Huawei अपना फोल्ड फोन ला रहा है, जो जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगा. फोन के फीचर्स के बारे में पता चल गया है. आइए जानते हैं...

 

Samsung का सुकून छीनने आ रहा Huawei का Foldable स्मार्टफोन! पानी में भी नहीं होगा खराब; जानिए फीचर्स

Huawei ने चीन में हाल ही में Mate 60 5G और Mate 60 Pro 5G को लॉन्च किया है. फैन्स को उम्मीद थी कि कंपनी Mate 60 सीरीज के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा. लेकिन कंपनी ने इवेंट की बजाय Vmall पर डिवाइस को लिस्ट करने उनको लॉन्च करने का फैसला किया. रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर में कंपनी एक लॉन्च इवेंट करेगा, जिसमें Mate 60 Pro+ 5G और Huawei Mate X5 फोल्डेबल फोन पर से पर्दा उठाया जाएगा. आइए जानते हैं Huawei Mate X5 की कीमत और फीचर्स...

Huawei Mate X5 specifications 

Huawei Mate X5 में 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट वाला 7.85 इंच का फोल्डेबल OLED LTPO डिस्प्ले होगा. दोनों स्क्रीन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा और 1440Hz हाई फ्रिक्वेंसी डिमिंग होगी. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड फेसिंग फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. 

Huawei Mate X5 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अभी भी छिपी हुई है. चिपसेट अभी भी अज्ञात है, हालांकि यह संभावना है कि यह किरिन 9000s होगा. यह भी स्पष्ट नहीं है कि डिवाइस 5G को सपोर्ट करता है या नहीं. इसके अलावा, यह 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

Huawei Mate X5 Camera

Huawei Mate X5 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा वाला एक शानदार रियर कैमरा सेटअप है. यह हार्मनी ओएस 4.0 पर चलता है, जो मेट 60 सीरीज़ के समान है.

Huawei Mate X5 Battery

Huawei Mate X5 में एक बड़ी बैटरी (5,060mAh) है जो तेजी से चार्ज होती है (66W वायर्ड और 50W वायरलेस). इसमें कई उन्नत सुविधाएं भी हैं, जैसे कि दो-तरफ़ा सैटेलाइट कनेक्टिविटी और IPX8-रेटेड जल ​​प्रतिरोध. डिवाइस का माप 156.9 x 72.4 x 11.08mm (फोल्ड होने पर) और 156.9 x 141.5 x 5.3mm (खुलने पर) है. इसका वजन लगभग 245 ग्राम है.

Huawei Mate X5 price 

Huawei Mate X5 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज. यह पांच रंगों में आता है: फेदर ब्लैक, फेदर व्हाइट, फेदर गोल्ड, ग्रीन माउंटेन दाई और फैंटम पर्पल. बैंगनी और हरे वेरिएंट में लेदर फिनिश है, जबकि अन्य रंग वेरिएंट में ग्लास है. Huawei Mate X5 कलेक्टर वर्जन भी उपलब्ध होगा, जिसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज या 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज शामिल होंगे. कीमतें अभी घोषित नहीं की गई हैं.

Trending news