Infinix Smart 8 Pro: Infinix ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix Smart 8 Pro है. इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. आइए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ खास लेकर आती है. कंपनी पहले ही कई किफायती स्मार्टफोन मार्केट में उतार चुकी है. अब कंपनी ने एक और स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix Smart 8 Pro है. हालांकि, इस स्मार्टफोन की कीमत अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट गया है. इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. आइए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Infinix Smart 8 Pro Specifications
Infinix Smart 8 Pro स्मार्टफोन में नए जमाने की पंच होल डिजाइन की स्क्रीन दी गई है. डिवाइस में 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलती है, जो 720 x 1612 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. फोन की स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमं Helio G36 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यह हैंडसेट एक्सपेंडेबल रैम तकनीक को सपोर्ट करता है. यह फोन टिंबर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट, शिनी गोल्ड और रेनबो ब्लू में आएगा. यह फोन दो मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें 4GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 256GB Storage वेरियएंट शामिल है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ आता है. रियर कैमरा क्वॉड एलइडी फ्लैश लाइट और एफ/1.85 अपर्चर से लैस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें यूजर को 3.5mm जैक और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है.