YouTube देखने वालों की मौज! Google ने लगाई नए फीचर्स की झड़ी, अब आएगा डबल मजा
Advertisement
trendingNow12613331

YouTube देखने वालों की मौज! Google ने लगाई नए फीचर्स की झड़ी, अब आएगा डबल मजा

YouTube Features: YouTube देखने वालों की मौज होने वाली है. कंपनी ने नए फीचर्स की झड़ी लगा दी है. यानी अब YouTube के इस्तेमाल में डबल मजा आएगा. जानिए कौन से फीचर्स को एड किया गया है.

youtube premium

YouTube Premium New Features: YouTube प्रीमियम बस जैसे-तैसे फ्री मिल जाए इस जुगाड़ में कुछ लोग तो थर्ड पार्टी Apps का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ YouTube प्रीमियम के पैसे मंथली खर्च कर इससे मिलने वाले फायदों का लाभ ले रहे हैं.

वहीं YouTube ने कुछ एक्सपेरिमेंटल फीचर्स अपने यूजर्स के लिए रोल आउट किए हैं. जिसमें हाई क्वालिटी ऑडियो, फास्टर प्लेबैक स्पीड और जंप अहेड (Jump Ahead) शामिल है,.

YouTube पर नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए  youtube.com/new पर जाना होगा. इसके लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब यूजर्स 256kbps बिटरेट तक ऑडियो सुन सकते हैं. हालांकि YouTube Music पर पहले से ये सुविधा उपलब्ध है. 256kbps बिटरेट पर साउंट क्वालिटी और शानदार हो जाती है.

हाई क्वालिटी साउंड

YouTube प्रीमियम  यूजर्स अब 256kbps बिटरेट पर साउंट का मजा ले सकते हैं. इससे ना केवल साउंड क्वालिटी बेहतर होगी बल्कि साउंड और क्लियर और डेप्थ के साथ सुनाई देगा.,

शॉट्स में पिक्चर इन पिक्चर

इसके अलावा अब आप शॉट्स के दौरान भी पिक्चर इन पिक्चर फीचर का आनंद ले सकेंगे. पहले ये सुविधा सिर्फ Video के लिए उपलब्ध थी. यानी फोन में वीडियो ऑन करके आप अन्य कार्य भी कर सकते हैं. जैसे WhatsApp का इस्तेमाल, किसी को Text मैसेज सेंड करना इत्यादि. हालांकि ये फीचर सिर्फ ios यूजर्स के लिए होगा.

इसके अलावा यूट्यूब पर ios यूजर्स ऑटोमेटेकली डाउनलोड रिकमेंड शॉट्स ऑफ लाइन देख सकते हैं. यानी इंटरनेट के बिना डाउनलोड शॉट्स को देख सकेंगे.

इसके अलावा YouTube Music आज से यू.के. और आयरलैंड में Android यूजर्स के लिए Ask Music फीचर एड कर रहा है. जिसकी मदद ये यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर स्पेसिफिक म्यूजिक, जैसे "वर्कआउट ट्रैक" या  रिलेक्सिंग म्यूजिक के साथ अन्य का का मजा ले पाएंगे.

iOS यूजर्स के लिए YouTube App में Videp प्लेयर के नीचे स्थित Ask chat बटन भी शामिल किया गया है. जिसकी मदद से आप देखी जा रही Video से रिलेटिड सवालों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि YouTube प्रीमियम को लेकर लास्ट बड़ा अपग्रेड अप्रैल 2023 में देखने को मिला था.जिसमें SharePlay सपोर्ट को शामिल किया गया था.

ये भी पढ़िए-

Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम

क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां

 

Trending news