फोन चलाने वालों के लिए आया नया Scam, हैकर्स ने नई Trick से शख्स को लगाया 51 लाख का चूना
Advertisement
trendingNow12629560

फोन चलाने वालों के लिए आया नया Scam, हैकर्स ने नई Trick से शख्स को लगाया 51 लाख का चूना

फोन चलाने वाले लोग सावधान हो जाएं! एक नए स्कैम ने दस्तक दे दी है. हैकर्स ने नई Trick लगाकर शख्स को 51 लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Cyber ​​Crime: आए दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रही है. साइबर क्राइम से बचने के लिए कई तरह की सावधानियां रखने की जरूरत है. एक ऐसा की मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है. जिसमें शख्स ने  51 लाख रुपये से हाथ धो दिए.

दरअसल, सबसे पहले शख्स के WhatsApp नंबर पर जॉब के लिए ऑफर आया. इस मैसेज में आसान टास्क के जरिए पैसा कमाने की बात लिखी गई थी. इसके बाद शख्स को टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा गया. यहां स्कैमर्स ने शख्स को ज्यादा मुनाफे के लिए पैसे निवेश करने की बात कही और शख्स स्कैमर्स के जाल में फंसता ही चला गया.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी में रहने वाले 31 साल के शख्स को स्कैमर्स ने शिकार बनाया. शख्स एक प्राइवेट फर्म में काम करता है. पीड़ित ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से WhatsApp पर मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम पल्लवी बताया.

मैसेज में पीड़ित से कहा गया कि अगर वह दिए गए ऑनलाइन कार्यों को पूरा करता है तो उसे बड़ा मुनाफा हो सकता है. इसके बाद शख्स झांसे में फंसता चला गया. पैसे कमाने की उम्मीद से पीड़ित ने मैसेज में लिखी सारी बातें मानने के लिए सहमति व्यक्त की.

इसके बाद शख्स को टेलीग्राम App (Telegram App) पर ग्रुप में जोड़ा गया. जहां उसे क्रिप्टोकरेंसी निवेश से संबंधित जानकारी शेयर की गई. शुरुआत में, पीड़ित को 2,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक की छोटी राशि जमा करने के लिए कहा गया. धीरे-धीरे, स्कैमर्स ने उसे रिटर्न को बढ़ाने का हवाला देते हुए बड़ी रकम लगाने की बात कही.

स्कैमर्स ने पीड़ित को 60 लाख रुपये का मुनाफा दिखाते हुए एक फर्जी ऑनलाइन पोर्टफोलियो भी दिखाया. जिससे पीड़ित को स्कैमर्स पर भरोसा हो गया. हालांकि, जब पीड़ित ने इन्वेस्ट की गई रकम के मुनाफे को वापस लेने का प्रयास किया, तो जालसाजों ने विभिन्न शुल्कों और फीस का हवाला देते हुए उससे और पैसों की मांग की.  

इससे पीड़ित का शक बढ़ गया और उसने पूरे मामले की जानकारी अपने दोस्त को दी. जिसके बाद उसे इस बात का पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. केवल पांच दिनों में, पीड़ित ने 32 ट्रांजेक्शन किए, जिससे कुल 51.63 लाख रुपये स्कैमर्स के खाते में ट्रांसफर हो गए. पीड़ित ने साइबर अपराध शाखा में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. साथ ही IT अधिनियम की संबंधित धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़िए 

देश के Top-10 Instagram अकाउंट्स, इस मामले में भी King निकले ये

Vivo ला रहा तगड़ी बैटरी वाला स्टाइलिश Smartphone! पहली झलक आई सामने; जानिए क्या मिलेगा खास
 

 

Trending news