ऑफिस में लैपटॉप पर टाइप करना और टच कीपैड से काम करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपके पास वायरलेस कीबोर्ड और माउस होना चाहिए. इससे आपका काम थोड़ा आसान हो जाएगा. साथ ही स्क्रीन को दूर करके भी काफी किया जा सकेगा. लैपकेयर कंपनी का कीबोर्ड और माउस कॉम्बो में बेच रहा है. वैसे तो इसकी कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 1,372 रुपये में उपलब्ध है.
डेस्क पर रखने से लैपटॉप को प्रॉपर हवा नहीं मिल पाती है. ऐसे में आपके पास लैपटॉप स्टैंड होना चाहिए. मार्केट में हजार रुपये के अंदर आपको लैपटॉप स्टैंड होना चाहिए. लेकिन फ्लिपकार्ट पर 500 रुपये के अंदर आपको लैपटॉप स्टैंड मिल जाएगा. Portronics का My Buddy Hexa 22 लैपटॉप स्टैंड काफी पॉपुलर है. इसको फ्लिपकार्ट से 499 रुपये में पा सकते हैं.
ऑफिस के लैपटॉप में पर्सनल डेटा को नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में आपके बैग में पेन ड्राइव जरूर होनी चाहिए. पेन डाइव के मामले में SanDisk काफी पॉपुलर कंपनी है. 128GB स्टोरेज वाली पेन ड्राइव को आप फ्लिपकार्ट से 779 रुपये में खरीद सकते हैं.
अक्सर जूम मीटिंग के दौरान हमें हेडफोन को ढूंढना पड़ जाता है. ऐसे में बैग में हेडफोन होना जरूरी होता है. Fire-Boltt के BH1200 Bluetooth Headset को फ्लिपकार्ट से 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. वैसे इसकी कीमत 3,999 रुपये है.
ऑफिस में फोन को चार्ज करने के लिए चार्जर की काफी जरूरत होती है. लेकिन पास में ज्यादा सॉकेट न होने की वजह से फोन को चार्ज नहीं किया जा सकता है. ऐसे में बैग में पॉवर बैंक होना चाहिए. इससे आप कहीं भी फोन को चार्ज कर सकेंगे. फ्लिपकार्ट पर 2,499 रुपये वाले Ambrane 20000 mAh Power Bank को 899 रुपये में खरीद सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़