Trending Photos
कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती. प्यार को हासिल करने के लिए कपल्स सारी हदें पार कर जाते हैं और ऐसा लगता है कि उसने एक और सीमा पार कर ली है- ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम्स की. आपने फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या टिंडर जैसे डेटिंग ऐप पर प्रेम कहानियों के बारे में सुना होगा, लेकिन अब हिंसक, गोर से भरे गेम जैसे PUBG भी इसमें योगदान दे रहे हैं. इस बात का खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश के रायसेन में रहने वाले एक शख्स को उत्तराखंड के नैनीताल में रहने वाली एक महिला से पबजी खेलने के दौरान प्यार हो गया. उसके बाद जो हुआ वह किसी बॉलीवुड की प्रेम कहानी से कम नहीं है. आइए जानते हैं इस लव स्टोरी के बारे में...
नैनीताल में PUBG की Love Story
एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब ढाई साल पहले योगेश ने शीतल नाम की महिला से पबजी गेम खेलते हुए दोस्ती की थी. बता दें, आप खेल में किसी भी खिलाड़ी को तब तक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, जब तक आप उनकी यूजर आईडी जानते हैंय यहां तक कि अगर आप यूजर आईडी नहीं जानते हैं, तो भी आप सीधे अपने साथियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
दोस्ती के बाद होने लगीं बातें
दोस्त बनने के बाद दोनों अक्सर साथ खेलने लगे. इन-गेम माइक्रोफोन का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे से बात करते हुए दोनों अच्छे दोस्त बन गए और एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज कर लिया. जल्द ही, उन्होंने व्हाट्सएप पर टेक्स्टिंग और वीडियो कॉलिंग शुरू कर दी. दोनों ने शादी करने का फैसला करने से पहले एक बार एक-दूसरे से मुलाकात भी की थी.
ढाई साल बाद हुई शादी
ढाई साल की दोस्ती के बाद दोनों ने नैनीताल में शादी कर ली. शीतल ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वह बैचलर ऑफ साइंस में अपनी बैचलर की डिग्री कर रही थी और वह हमेशा से पबजी गेम की प्रशंसक रही है. हालांकि जहां पबजी है, वहां आमना-सामना होना तय है. शीतल का परिवार इस फैसले के समर्थन में नहीं था और योगेश से शादी करने के लिए घर से निकलने के बाद उसने लापता व्यक्ति की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस भी नहीं कर पाई कुछ
जब नैनीताल पुलिस रायसेन पहुंची, तो स्थानीय पुलिस स्टेशन ने दंपति की पहचान करने और उनका पता लगाने में उनकी मदद की. शीतल ने घर वापस जाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह शादी के लिए सहमति की उम्र से ऊपर है और वह अपने पति के साथ रहना चाहती है और घर नहीं लौटना चाहती है. उसने यह भी बताया कि बयान देते समय वह किसी दबाव में नहीं थी. दोनों अब साथ में रह रहे हैं और पुलिस इनसे दूर है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर