गदर काटने आया Samsung का सबसे सस्ता 5G Smartphone! कैमरा और बैटरी, दोनों झक्कास
Advertisement
trendingNow12644210

गदर काटने आया Samsung का सबसे सस्ता 5G Smartphone! कैमरा और बैटरी, दोनों झक्कास

Galaxy F06 5G भारत में लॉन्च हो चुका है. यह फोन ₹9,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. इसमें 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनी है. 

गदर काटने आया Samsung का सबसे सस्ता 5G Smartphone! कैमरा और बैटरी, दोनों झक्कास

Samsung ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy F06 5G को लॉन्च कर दिया है. यह फोन ₹9,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. इसमें 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनी है. इस नए स्मार्टफोन को Galaxy F05 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है, जिसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था. सिर्फ 5 महीने के भीतर ही कंपनी ने इस नए वर्जन को पेश किया है, जिससे ₹10,000 से कम बजट में एक बेहतर ऑप्शन दिया जा सके. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300+ चिपसेट पर चलता है और इसमें Samsung का OneUI सॉफ्टवेयर दिया गया है.

Samsung Galaxy F06 5G: कितनी है कीमत?

Samsung Galaxy F06 को ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसे Flipkart, Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है. इसकी सेल 20 फरवरी से शुरू होगी. कीमत की बात करें तो, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज - ₹9,999 और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज - ₹10,999 में मिलेगा. Galaxy F06 को Bahama Blue और Lit Violet दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Samsung इस फोन पर ₹500 का इंस्टेंट बैंक कैशबैक भी दे रहा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹9,499 हो जाएगी।

Samsung Galaxy F06 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Samsung Galaxy F06 को पहले आए Galaxy F05 से थोड़ा अलग डिजाइन दिया गया है. इसमें ग्लॉसी रियर पैनल है, जबकि पिछले मॉडल में लेदर फिनिश दी गई थी. फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है. लेकिन जहां Galaxy F05 में दो अलग-अलग कैमरा रिंग्स थीं, वहीं नए मॉडल में ब्लैक-आउट वर्टिकल कैमरा आइलैंड दिया गया है.

कैमरा फीचर्स:

• 50MP का प्राइमरी कैमरा
• 2MP का डेप्थ सेंसर
• 8MP का सेल्फी कैमरा (फ्रंट में Dew-drop नॉच के साथ)

डिस्प्ले और डिजाइन:

• 6.7-इंच का IPS LCD डिस्प्ले
• HD+ रिजॉल्यूशन
• 90Hz रिफ्रेश रेट
• 800 निट्स ब्राइटनेस (हाई ब्राइटनेस मोड में)

प्रोसेसर और बैटरी:

• MediaTek Dimensity 6300 SoC (यही चिप Galaxy A06 5G में भी है)
• 5,000mAh की बैटरी
• 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सिक्योरिटी और अन्य फीचर्स:

• साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
• Samsung का Voice Focus फीचर (बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए)
• 12 5G बैंड का सपोर्ट

सॉफ़्टवेयर और अपडेट्स:

• Android 15 पर आधारित OneUI 7.0
• 4 साल तक मुख्य OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलने की गारंटी

Trending news