Samsung का बड़ा धमाका! 2024 में ला रहा है AI Phone, जानिए क्या होगा खास
Advertisement
trendingNow11980986

Samsung का बड़ा धमाका! 2024 में ला रहा है AI Phone, जानिए क्या होगा खास

रिपोर्ट की मानें तो Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को 17 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च कर सकता है. सैममोबाइल द्वारा जानकारी मिली थी कि कंपनी का पूरा फोकस AI पर है. अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि गैलेक्सी AI एक्सपीरियंस को पेश करेगा. S24 सीरीज के लॉन्च के साथ ही इसको पेश किया जाएगा. 

Samsung का बड़ा धमाका! 2024 में ला रहा है AI Phone, जानिए क्या होगा खास

Samsung की अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy S24 Series की खूब चर्चा हो रही है. आईफोन 15 के बाद सभी को सैमसंग के S24 सीरीज का इंतजार है. The Elec की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट की मानें तो Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को 17 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा, सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी एस 25 जैसे दो साल बाद आने वाले डिवाइसेस के लिए ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है. पिछले कुछ महीनों में, कंपनी ने एआर ग्लास और स्मार्ट रिंग जैसी नई प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए भी ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है.

Galaxy S24 होगा एआई फोन

सैममोबाइल द्वारा जानकारी मिली थी कि कंपनी का पूरा फोकस AI पर है. अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि गैलेक्सी AI एक्सपीरियंस को पेश करेगा. S24 सीरीज के लॉन्च के साथ ही इसको पेश किया जाएगा. इसके अलावा AI कैपेबिलिटीज भी होंगी.

डच वेबसाइट गैलेक्सी क्लब ने कई देशों में एप्लिकेशन ढूंढे हैं, जिनमें से एक से पता चलता है कि गैलेक्सी एस 24 को एआई फोन के रूप में लॉन्च किया जाएगा. ब्रांड ने एआई फोन और एआई स्मार्टफोन जैसे शीर्षकों के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड किए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि वह एआई पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है.

Samsung ने Augmented Reality Glasses के अलावा, टेलीविजन, स्मार्टफोन स्क्रीन और मैजिक पिक्सेल, फ्लेक्स मैजिक और फ्लेक्स मैजिक पिक्सेल जैसे नाम और लोगो वाले अन्य उत्पादों के लिए भी ट्रेडमार्क आवेदन किया है. यह संकेत देता है कि AI गैलेक्सी S24 श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हालांकि, ये नाम सीमित हैं, और इसलिए उन्हें ट्रेडमार्क नहीं किया जा सकता है.

Trending news