चलती ट्रेन में 'बीड़ी' पी रहा था शख्स, अचानक बज गया फायर अलार्म और फिर हुआ कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow11818530

चलती ट्रेन में 'बीड़ी' पी रहा था शख्स, अचानक बज गया फायर अलार्म और फिर हुआ कुछ ऐसा

Vande Bharat Train: चलती ट्रेन में कोई ऐसा काम नहीं किया जाता, जिससे खतरा हो. वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में है, हालांकि इस बार अपनी रफ्तार के लिए नहीं. बल्कि, ध्यान एक ऐसे यात्री पर केंद्रित है जो बिना टिकट के यात्रा पर निकला था और चलती ट्रेन के दौरान बीड़ी जलाने का प्रयास किया. 

 

चलती ट्रेन में 'बीड़ी' पी रहा था शख्स, अचानक बज गया फायर अलार्म और फिर हुआ कुछ ऐसा

Indian Railways Fire Alarm: कभी-कभी लोग बिना समझे-बूझे ऐसा काम कर बैठते हैं, जिसपर बाद में पछतावा होता है. चलती ट्रेन में कोई ऐसा काम नहीं किया जाता, जिससे खतरा हो. वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में है, हालांकि इस बार अपनी रफ्तार के लिए नहीं. बल्कि, ध्यान एक ऐसे यात्री पर केंद्रित है जो बिना टिकट के यात्रा पर निकला था और चलती ट्रेन के दौरान बीड़ी जलाने का प्रयास किया. यह हरकत उस पर काफी भारी पड़ गई, जब ट्रेन में फायर अलार्म बज गया और ट्रेन के अंदर बैठे कई सारे लोग डर गए. फिलहाल, आरपीएफ ने ऐसी हरकत करने वाले को शख्स को पकड़ लिया.

ट्रेन के अंदर बीड़ी पीना पड़ा शख्स को भारी

यह घटना बीते बुधवार को हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार एक यात्री को ट्रेन के टॉयलेट के भीतर धूम्रपान करते समय पकड़े जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया. यह व्यक्ति तिरूपति-सिकंदराबाद ट्रेन मार्ग पर टॉयलेट के अंदर बैठकर 'बीड़ी' पी रहा था. तिरूपति से ट्रेन में चढ़ने के बाद उसने खुद को सी-13 कोच के टॉयलेट के डिब्बे में कैद कर लिया, जब यह घटना सामने आई. जब उसने टॉयलेट के कॉम्पैक्ट से जगह में बीड़ी सुलगाई, तो एयरोसोल अग्निशामक यंत्र ऑटोमैटिक चालू हो गया. वीडियो में कैद हुई घटना कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है. 

 

 

पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन केबिन का अंदरूनी हिस्सा धुएं से भरा हुआ है, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित रूप से घटनास्थल से बाहर निकाला गया. घटना के बाद, नेल्लोर में तैनात रेलवे पुलिस बल ने तुरंत यात्री को पकड़ लिया. इसके बाद, रेलवे अधिनियम की शर्तों के अनुसार उल्लंघन के अनुरूप कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है. यह पता चला है कि आरोपी व्यक्ति वैध टिकट प्राप्त किए बिना यात्रा पर निकल गया था, जिससे मामला और उलझ गया. नतीजतन, घटना के परिणामस्वरूप ट्रेन लगभग तीस मिनट की अवधि के लिए लेट हो गई, जिससे रेगुलर टाइम-टेबल में व्यवधान उत्पन्न हुआ.

Trending news