Pakistan से भारत आने के लिए सिर्फ इतना किराया, देखिए इंडियन रेलवे का पुराना टिकट..दिमाग चकरा जाएगा
Advertisement
trendingNow11656473

Pakistan से भारत आने के लिए सिर्फ इतना किराया, देखिए इंडियन रेलवे का पुराना टिकट..दिमाग चकरा जाएगा

Train Ticket: यह टिकट रावलपिंडी से अमृतसर आने वाली ट्रेन का है. इसमें 9 लोग का किराया दिखा रहा है. इसका मतलब हुआ कि नौ लोग पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर तक सिर्फ इतने कम रुपए में पहुंच जाते थे.

Pakistan से भारत आने के लिए सिर्फ इतना किराया, देखिए इंडियन रेलवे का पुराना टिकट..दिमाग चकरा जाएगा

Indian Railway: क्या आप जानते हैं कि पहले के जमाने में पाकिस्तान से भारत आने वाले लोग ट्रेन के किराए पर कितना खर्च करते थे. इसका एक टिकट वायरल हुआ है. वैसे तो यह टिकट काफी पुराना है लेकिन जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसके दाम की तुलना आज से करने लगे. यह टिकट आजादी के तुरंत बाद का है जिसमें दिख रहा है कि लोग कितनी आसानी से आ सकते थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच रेलवे की आवाजाही काफी सरल थी. यह रेल टिकट 17 सितंबर 1947 को खरीदा गया था. हैरानी की बात यह है कि उस समय डिजिटलीकरण का दौर नहीं था और टिकट पर लगा हुआ स्टांप पेन का उपयोग करके हाथ से लिखा गया था. टिकट में यह भी लिखा है कि यह एसी-तीन कोच का है. 

इसमें साफ दिख रहा है कि यह टिकट रावलपिंडी से अमृतसर आने वाली ट्रेन का है. इसमें 9 लोग का किराया सिर्फ 36 रुपये दिखा रहा है. इसका मतलब हुआ कि नौ लोग पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर तक सिर्फ इतने काम रुपए में पहुंच जाते थे. इस हिसाब से देखा जाए तो एक शख्स का किराया चार रुपये बनता था. 

चूंकि यह टिकट 17 सितंबर 1947 का है इसलिए इसे देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि एक पूरा परिवार पाकिस्तान से भारत माइग्रेट होकर आया था. बता दें कि रावलपिंडी से अमृतसर के बीच की दूरी लगभग पौने तीन सौ किमी है. यह टिकट शेयर किया गया लोग प्रतिक्रिया देने लगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Trending news