Mongolia: 70 साल बाद 15000 बकरियों में भयानक बीमारी, केवल 'कत्‍ल' है आखिरी रास्‍ता!
Advertisement
trendingNow12487658

Mongolia: 70 साल बाद 15000 बकरियों में भयानक बीमारी, केवल 'कत्‍ल' है आखिरी रास्‍ता!

Contagious caprine pleuropneumonia (CCPP): मंगोलिया में 70 साल बाद बकरियों में फैला कैप्रिन प्लुरोनिमोनिया नामक संक्रामक रोग. 

Mongolia: 70 साल बाद 15000 बकरियों में भयानक बीमारी, केवल 'कत्‍ल' है आखिरी रास्‍ता!

Caprine Pleuropneumonia: पशु चिकित्सा सेवा प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-पूर्वी मंगोलियाई प्रांत डोर्नोगोवी को सीसीपीपी के प्रकोप के कारण अनिश्चित अवधि के लिए कोरेंटाइन में रखा गया है. संक्रामक कैप्रिन प्लुरोनिमोनिया (सीसीपीपी) एक गंभीर बीमारी है, जो बकरियों को प्रभावित करती है. यह माइकोप्लाज्मा कैप्रिकोलम की उपप्रजाति कैप्रीपन्यूमोनिया नामक जीवाणु के कारण होती है.

प्रांत के खतनबुलग और खुव्सगुल सोम्स (प्रशासनिक उपखंड) में लगभग 15,000 बकरियों के संक्रमित होने का अनुमान है. प्राधिकरण ने कहा कि बीमारी को रोकने, संक्रमित बकरियों को मारने और प्रभावित क्षेत्रों को कीटाणुरहित करने के लिए उपाय लागू किए जा रहे हैं. प्राधिकरण के अनुसार मंगोलिया में सीसीपीपी रोग का प्रकोप 70 साल बाद सामने आया है.

सऊदी अरब में ये कैसा 'करिश्मा'? 'एफिल टावर' भी खड़ा है और 'ताज महल' भी दिख रहा है

सीसीपीपी के लक्षण
यह अत्यधिक संक्रामक बीमारी संक्रमित बकर‍ियों के निकट संपर्क में रहने वाले जानवरों में फैलती है. इस बीमारी के लक्षणों में भूख न लगना, बुखार और सांस संबंधी समस्याएं, खांसी और नाक से स्राव शामिल हैं.

गौरतलब है क‍ि मंगोलिया दुनिया के आखिरी बचे हुए खानाबदोश देशों में से एक है, जहां पशुधन पालन भूमि से घिरे इस देश की खनन-निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार 2023 के अंत तक देश में 6.47 करोड़ पशुधन थे, जिनमें से 38.1 प्रतिशत बकरियां थीं.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news