Trump Want Ownership Of Gaza Strip: हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान ट्रंप ने गाजा स्ट्रिप के इलाके का स्वामित्व लेने की बात कही.
Trending Photos
Trump Want Ownership Of Gaza Strip: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच मंगलवार 4 फरवरी 2025 को मुलाकात हुई. ये मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब नेतन्याहू पर युद्धविराम खत्म करने का दबाव बना हुआ है. वहीं ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात में गाजा की लॉन्ग टर्म ऑनर्शिप लेने की बात की.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने मन की कर ही ली, मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासियों को भेजा भारत, क्या होगा असर?
गाजा स्ट्रिप लेना चाहता है अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका युद्ध से ग्रसित फिलिस्तीनी इलाका गाजा पट्टी की जिम्मेदारी लेगा. वह इसकी जम्मेदारी लेगा और इसका मालिक बनेगा. ट्रंप ने इजरायली पीएम के साथ ज्वॉइंट न्यूज कांफ्रेस में जोर देकर कहा कि वह गाजा पर दीर्घकालिक अमेरिकी स्वामित्व देखते हैं. साथ ही उन्होंने इलाके में मौजूद सभी खतरनाक बमों और हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी भी लेने की बात कही.
गाजा का विकास करेगा अमेरिका?
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नष्ट हो चुकीं सारी इमारतों को गिरा देगा. वह गाजा में ऐसा आर्थिक विकास करेगा, जो इलाके के लोगों को असीमित संख्या में नौकरियां और घर प्रदान करेगा. बता दें कि ट्रंप का यह बयान उनके कुछ दिन पहले दिए गए एक सुझाव के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गाजा में विस्थापित फिलीस्तीनियों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर स्थायी रूप से बस जाना चाहिए.
अरब देश लें फिलिस्तीनी शरणार्थी
बता दें कि ट्रंप ने गाजा के शरणार्थियों को युद्धग्रस्त इलाके से बाहर निकालने और इलाके में शांति स्थापित करने के लिए एक नई पहल की थी. उन्होने शनिवार 1 फरवरी 2025 को मिस्त्र और जॉर्डन समेत कई अरब देशों से अनुरोध किया था कि वे अपने देश में अधिक मात्रा में फिलिस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को युद्ध क्षेत्र से बाहर निकाला जा सके. इसके लिए उन्होंमे जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ बातचीत भी की थी.