पहले आरोप फिर सफाई, बेजा खौफ में है बांग्‍लादेश; सीमा पर बाड़ लगाने पर भारत ने दिया कड़क जवाब
Advertisement
trendingNow12598670

पहले आरोप फिर सफाई, बेजा खौफ में है बांग्‍लादेश; सीमा पर बाड़ लगाने पर भारत ने दिया कड़क जवाब

India Bangladesh News: भारत और बांग्‍लादेश सीमा पर बढ़ते तनाव से बांग्‍लादेश गहरी चिंता में है. भारत के सख्‍त रवैये से डरे बांग्‍लादेश के विदेश सचिव ने ढाका में भारतीय राजदूत से बंद कमरे में 45 मिनट बैठक की.

पहले आरोप फिर सफाई, बेजा खौफ में है बांग्‍लादेश; सीमा पर बाड़ लगाने पर भारत ने दिया कड़क जवाब

Bangladesh India Border: बांग्‍लादेश में बीते कई महीनों से हिंदुओं पर हो रहे अत्‍याचार के चलते भारत के साथ रिश्‍ते तनावपूर्ण हो गए हैं. भारत का रवैया सख्‍त है और वह कूटनीतिक तरीके से बांग्‍लादेश को जवाब देता आ रहा है. इससे भारत बांग्‍लादेश सीमा पर भी तनाव बढ़ा है, जिससे बांग्‍लादेश टेंशन में आ गया है.

यह भी पढ़ें: आएगा 10 तीव्रता का 'महाभूकंप', मरेंगे हजारों लोग...फ्यूचर बताने वाले पादरी की खौफनाक भविष्यवाणी

बौखलाया बांग्‍लादेश

गहरी चिंता के चलते बांग्‍लादेश बौखला गया है. पहले तो बांग्‍लादेश ने भारत पर आरोप लगाया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर 5 स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद बांग्‍लादेश के विदेश सचिव ने भारतीय राजदूत से ढाका में बंद कमरे में बैठक करके अपनी चिंता जाहिर की. साथ ही आपसी सह‍मति से अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने की बात कही.

यह भी पढ़ें: किम ने अपने जवानों को बनाया उल्लू, जंग में यूक्रेन ने पकड़ा तो बोले-हमें लगा ट्रेनिंग हो रही है

भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर बढ़ी हलचल

ढाका में विदेश मंत्रालय में बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन और भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के बीच हुई मीटिंग में बांग्‍लादेशी विदेश सचिव ने सीमा पर हुए तनाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. इसके बाद विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की हालिया गतिविधियों पर बांग्लादेश सरकार की ओर से गहरी चिंता व्यक्त की गई.

अब बाड़ लगाने को लेकर सहमत हुआ बांग्‍लादेश

न्‍यूज एजेंसी बीएसएस ने बताया कि विदेश सचिव के साथ भारतीय राजदूत की बैठक करीब 45 मिनट तक चली. बैठक से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, ''मैंने अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा करने के लिए विदेश सचिव से मुलाकात की. वहीं सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने के संबंध में हमारे बीच सहमति है. इस संबंध में बीएसएफ और बीजीबी (सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के बीच बातचीत चल रही है. हमें उम्मीद है कि सहमति को लागू किया जाएगा और अपराध से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.''

इससे कुछ ही देर पहले ढाका ने आरोप लगाया था कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करके भारत-बांग्लादेश सीमा पर 5 स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. इस अनाधिकृत प्रयास से सीमा पर तनाव और अशांति पैदा हुई है. इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों की भावना कमजोर होती है.

बता दें कि मालदा के सुखदेवपुर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स के बीच तीखी बहस हुई थी. तब स्‍थानीय लोगों सीमा पर पहुंचे और उन्‍होंने भारतीय सेना के साथ खड़े होकर भारत माता की जय के नारे लगाए और इस दौरान बाड़ लगाने का काम किया गया. तब से ही बांग्‍लादेश दहशत में है.

Trending news