Sudan Crisis: जयशंकर ने कहा, करीब 500 भारतीय सूडान के बंदरगाह पहुंच गए हैं. कई और रास्ते में हैं.' सूडान में वहां की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
Trending Photos
Sudan Conflict: सूडान में जारी हिंसा के बीच अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए अब भारत ने कमर कस ली है. भारत ने अपनों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारतीय जहाज और विमान भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए तैयार हैं. भारतीय वायु सेना के दो सी-130जे विमान फिलहाल जेद्दा में स्टैंडबाय पर तैनात हैं, जबकि आईएनएस सुमेधा भी पोर्ट सूडान पहुंच गया है.
ट्वीट में जयशंकर ने कहा, करीब 500 भारतीय सूडान के बंदरगाह पहुंच गए हैं. कई और रास्ते में हैं.' सूडान में वहां की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
जमीन पर हालात मुश्किल
विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा था, हम सूडान में मुश्किल और उभरती सुरक्षा स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हम उन भारतीयों की सुरक्षित आवाजाही के लिए अलग-अलग साझेदारों के साथ कॉर्डिनेट कर रहे हैं, जो सूडान में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालना चाहते हैं.
मंत्रालय ने कहा, इसके लिए इमरजेंसी प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन जमीन पर कोई भी एक्शन सिक्योरिटी सिचुएशन पर निर्भर करेगा, जो खार्तूम में अलग-अलग जगहों पर भयंकर लड़ाई की खबरों के बीच अस्थिर बना हुआ है. सूडानी एयरस्पेस इस समय सभी विदेशी विमानों के लिए बंद है.
Operation Kaveri gets underway to bring back our citizens stranded in Sudan.
About 500 Indians have reached Port Sudan. More on their way.
Our ships and aircraft are set to bring them back home.
Committed to assist all our bretheren in Sudan. pic.twitter.com/8EOoDfhlbZ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 24, 2023
इन देशों ने नागरिकों को निकाला
इसके अलावा ओवरलैंड आंदोलन में जोखिम और तार्किक चुनौतियां भी हैं." इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने ऐलान किया कि उन्होंने अपने राजनयिकों को देश से बाहर भेज दिया है, जबकि फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन ने कहा है कि वे भी अपने लोगों को वहां सूडान से निकालने की योजना बना रहे हैं.
अमेरिका ने बताया था कि उसने रविवार सुबह तीन चिनूक हेलीकॉप्टरों से अपने देश के लगभग 100 लोगों को निकाला. यूके सरकार ने भी ब्रिटिश राजनयिकों और उनके परिवारों को देश से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की. विदेश मंत्री जेम्स क्लीवरली ने कहा कि सूडान में बाकी ब्रिटिश नागरिकों को निकालने के ऑप्शन्स सीमित हैं.
मिस्र ने सूडान से अपने 436 नागरिकों को निकाला है. इराक ने बताया कि वह खार्तूम से 14 इराकी नागरिकों को पोर्ट सूडान क्षेत्र में सुरक्षित जगह पर पहुंचाने में कामयाब रहा है. सऊदी अरब ने सूडान से विदेशी राजनयिकों और अधिकारियों समेत 150 से अधिक लोगों को निकालकर जेद्दा पहुंचा दिया है. सऊदी अरब के नौसैनिक बलों के ऑपरेशन में भारत सहित 12 अन्य देशों के 91 सऊदी नागरिकों और लगभग 66 नागरिकों को सूडान से निकाला गया.
(इनपुट-एजेंसियां)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|