Leap Year Glitch: सॉफ्टवेयर नहीं समझ पाया लीप ईयर का गणित, इस देश में कई पेट्रोल पंप हो गए बंद
Advertisement
trendingNow12135655

Leap Year Glitch: सॉफ्टवेयर नहीं समझ पाया लीप ईयर का गणित, इस देश में कई पेट्रोल पंप हो गए बंद

New Zealand : पेट्रोल चेन गुल के प्रवक्ता जूलियन लेज़ ने कहा, 'यह एक राष्ट्रव्यापी मुद्दा है जिसने सभी फ्यूल ब्रांड्स पर असर डाला. ऐसा लगता है कि पेमेंट प्रॉवाइडर के साथ कोई सॉफ्टवेयर गड़बड़ी हुई

Leap Year Glitch: सॉफ्टवेयर नहीं समझ पाया लीप ईयर का गणित, इस देश में कई पेट्रोल पंप हो गए बंद

New Zealand News: न्यूजीलैंड में गुरुवार को देश के कई सेल्फ सर्विस पेट्रोल पंप बंद हो गए. कई कंपनियों ने लीप वर्ष में 'सॉफ्टवेयर गड़बड़ी' की सूचना दी, जिससे मोटर ड्राइवरों को परेशानी हुई. राजधानी वेलिंगटन में, कुछ स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिए गए. कस्टमर को 'नेशनवाइड पेमेंट आउटेज - साइट अनुपलब्ध’ लिखे साइन बोर्ड का सामना करना पड़ा.

एएफपी के मुताबिक पेट्रोल चेन गुल के प्रवक्ता जूलियन लेज़ ने कहा, 'यह एक राष्ट्रव्यापी मुद्दा है जिसने सभी फ्यूल ब्रांड्स पर असर डाला. ऐसा लगता है कि पेमेंट प्रॉवाइडर के साथ कोई सॉफ्टवेयर गड़बड़ी हुई क्योंकि यह 29 फरवरी है - एक लीप ईयर.'

गुल के प्रतिद्वंद्वी एलाइड पेट्रोलियम ने भी इसी तरह की सूचना दी लेकिन यह भी कहा कि 'मानवयुक्त सर्विस स्टेशन (साइट पर एक दुकान के साथ आंगन)' धीरे-धीरे ऑनलाइन वापस आए.'

एक फर्म ने मांगी कस्टमर से माफी
एक अन्य फर्म, Z,ने कस्टमर से माफी मांगी, '(हम) आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए अपने थर्ड पार्टी पेमेंट प्रॉवाइडर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'

रॉयटर्स के मुताबिक पेमेंट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदान करने वाले इनवेंको ग्रुप के चीफ एग्जिक्यूटिव जॉन स्कॉट ने कहा कि सिस्टम ने 'लीप ईयर गड़बड़ी' के कारण काम करना बंद कर दिया.

चार साल में एक बार आता है लीप ईयर
गौरतलब है कि वैसे तो साल के 365 दिन होते हैं, लेकिन 29 फरवरी ऐसा दिन है चार वर्ष में एक बार आता है और इसके आने से एक सामान्य सा वर्ष लीप वर्ष बन जाता है और इसके दिनों की संख्या भी बढ़कर 366 हो जाती है.

Trending news