Mysterious Lady Mummy: दुनिया की पहली गर्भवती ममी की मौत से उठा पर्दा, वजह जानकर साइंटिस्ट भी हुए हैरान
Advertisement
trendingNow11251301

Mysterious Lady Mummy: दुनिया की पहली गर्भवती ममी की मौत से उठा पर्दा, वजह जानकर साइंटिस्ट भी हुए हैरान

Mummy: जांच की प्रक्रिया में जब गर्भवती ममी की खोपड़ी का स्कैन किया गया तो वैज्ञानिकों को पता चला कि उक्त महिला कैंसर से पीड़ित थी. सीटी स्कैन में उस महिला की खोपड़ी की बाईं तरफ इस तरह के निशान नजर आए जिसे आजकल डॉक्टर नैसोफिरिंजियल कैंसर कहते हैं.

ममी

Reason of Mysterious Lady Mummy Death: मिस्र की ममी अपने आप में ही कई रहस्यों को समेटे हुए हैं और इसे लेकर तमाम रिसर्च चलते रहते हैं. कई बार इन रिसर्च के खुलासे लोगों को ममी से ज्यादा हैरान करते हैं. ऐसा ही एक खुलासा वैज्ञानिकों ने पिछले दिनों करीब 2,000 साल पुरानी ममी को लेकर किया है. 'मिस्टीरियस लेडी' (Mysterious Lady) नाम की इस ममी को लेकर जो दावे साइंटिस्टों ने किए वो काफी हैरान करने वाले हैं. दरअसल, वैज्ञानिकों ने बताया है कि उक्त महिला की मौत कैंसर के कारण हुई थी. इस खोज से न सिर्फ कैंसर विशेषज्ञ, बल्कि मिस्र के वैज्ञानिक भी दंग हो रहे हैं.

2022 की शुरुआत में हुआ सीटी स्कैन

रिपोर्ट के मुताबिक, 19वीं और 20वीं सदी के दौरान माना जाता था कि यह किसी पुरुष पुजारी की ममी है, लेकिन वॉरसॉ ममी प्रोजेक्ट (Warsaw Mummy Project)  के तहत जब इस पर काम शुरू हुआ तो पता चला कि यह पुरुष नहीं, बल्कि एक महिला की ममी है. इसी दौरान ये भी जानने को मिला कि यह दुनिया की पहली गर्भवती ममी भी है. इसके बाद रिसर्च का सिलसिला तेज हुआ. 2022 की शुरुआत में इस ममी का सीटी स्कैन किया गया. सीटी स्कैन से इस बात की पुष्टि हुई कि उस महिला ममी के शरीर की श्रोणि गुहा (Pelvis cavity) में एक भ्रूण था. यह भ्रूण भी अच्छे से संरक्षित था.

हर कोई जानना चाहता था मौत की वजह

इतने रहस्यों से पर्दा हटने के बाद अब लोग जानना चाहते थे कि आखिर इस महिला की मौत कैसे हुई होगी. शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके पास यह सवाल लगातार आ रहे थे कि इसकी मौत की वजह क्या थी. इसके बाद टीम ने इस वजह को जानने का फैसला किया और फिर से इस पर कई रिसर्च शुरू किए.  

इस तरह चला मौत के कारण का पता

जांच की प्रक्रिया में जब गर्भवती ममी की खोपड़ी का स्कैन किया गया तो पता चला कि उक्त महिला कैंसर से पीड़ित थी. सीटी स्कैन में उस महिला की खोपड़ी की बाईं तरफ इस तरह के निशान नजर आए जिसे आजकल डॉक्टर नैसोफिरिंजियल कैंसर (Nasopharyngeal cancer) कहते हैं. इस दुर्लभ कैंसर में गले के उस हिस्से पर असर पड़ता है जो नाक और मुंह के पीछे होता है. यही नहीं, महिला के चेहरे की हड्डियों में बड़ी कैविटी भी मिली.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news