NEOM - भविष्य का शहर, न होंगी कारें और न सड़कें, सऊदी अरब की मेगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का 20 फीसदी काम पूरा
Advertisement
trendingNow11578613

NEOM - भविष्य का शहर, न होंगी कारें और न सड़कें, सऊदी अरब की मेगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का 20 फीसदी काम पूरा

Neom Futuristic City: 26,500 वर्ग किलोमीटर में फैले इस ग्राउंड-ब्रेकिंग मेगासिटी प्रोजेक्ट की घोषणा अक्टूबर 2017 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) द्वारा रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव सम्मेलन की गई थी

फोटो साभार - youtube-NEOM

Saudi Arabia News: निओम (NEOM) उत्तर पश्चिमी सऊदी अरब के तबुक प्रांत में एक बन रहा स्मार्ट शहर है. यह साइट लाल सागर के उत्तर में, मिस्र के पूर्व में अकाबा की खाड़ी में और जॉर्डन के दक्षिण में है. 500 बिलियन USD की लागत से बन रहा यह भविष्य का शहर पूरी तरह से स्वच्छ ऊर्जा से संचालित होंगे, कारों से मुक्त होगा और कोई सड़क भी नहीं होगी और शून्य कार्बन उत्सर्जन होगा.  NEOM के सीईओ नादमी अल-नस्र ने कहा है कि शहर का 20 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर काम पूरा हो चुका है.

अल-नस्र ने कहा, ‘NEOM में, हम प्रतिभाशाली दिमागों के एक समुदाय को एक साथ लाकर मानवता के सामने आने वाली कुछ सबसे दबाव वाली चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं. NEOM व्यापार के लिए खुला है.

निओम- यह नाम ग्रीक शब्द NEO (नया) और M - अरब शब्द मुस्तकबल (भविष्य) और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नाम के पहले अक्षर का संयोजन है.

2017 में एमबीएस ने की थी घोषणा
लाल सागर तट (कुवैत या इज़राइल से बड़े क्षेत्र में) पर 26,500 वर्ग किलोमीटर में फैले इस ग्राउंड-ब्रेकिंग मेगासिटी प्रोजेक्ट की घोषणा अक्टूबर 2017 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) द्वारा रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव सम्मेलन की गई थी. यह सऊदी अरब के 2030 विजन के बुनियादी घटकों में से एक है जिसका उद्देश्य सऊदी अर्थव्यवस्था को बदलना है.

शहर के अपने कर और श्रम कानून होंगे
MBS ने कहा कि NEOM ‘मौजूदा सरकारी ढांचे’ से स्वतंत्र रूप से काम करेगा और इसके अपने कर और श्रम कानून और ‘स्वायत्त न्यायिक प्रणाली’ होगी. NEOM में स्मार्ट टाउन और शहर, बंदरगाह और उद्यम क्षेत्र, अनुसंधान केंद्र, पर्यटन, खेल केंद्र और साथ ही कई मनोरंजन स्थल शामिल हैं.

सूरज और हवा से आएगी शहर की सारी एनर्जी
यह उल्लेखनीय है कि एनईओएम में सारी एनर्जी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों - सूर्य और हवा से 100 प्रतिशत आएगी - और हाइड्रोजन आधारित बिजली उत्पादन भी होगा - सभी एक शून्य-उत्सर्जन, कार्बन-पॉजिटिव ईकोसिस्टम सुनिश्चित करेंगे.

इस शहर की एक और खासियत यह है डिसेलिनेशन से उत्पन्न नमकीन को वापस समुद्र में नहीं फेंका जाएगा, जैसा कि मौजूदा डिसेलिनेशन प्लांट्स में होता है, बल्कि इसका उपयोग औद्योगिक कच्चे माल के रूप में किया जाएगा.

इससे भी ज्यादा खास बात होगी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से पूरी तरह से उत्पादित डिसेलिनेशन से जल उत्पादन, साथ ही जल के भंडारण और उपयोग के अभिनव तरीके.

खाद्य आत्मनिर्भर शहर
एनईओएम की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक वर्टिकल फार्मिंग और ग्रीनहाउस का उपयोग करके ‘दुनिया का सबसे अधिक खाद्य आत्मनिर्भर शहर; बनना है. बता दें सऊदी अरब वर्तमान में अपने भोजन का लगभग 80 प्रतिशत आयात करता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news