American Woman In Pakistan: बीते साल प्यार की खातिर अमेरिका से सीधा कराची की फ्लाइट पकड़ने वाली एक महिला आखिरकार अपने देश वापस लौट चुकी है. महिला के प्रेमी ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया था.
Trending Photos
American Woman In Pakistan: प्यार की खातिर सरहद पार करने वाली अमेरिकी महिला आखिर अपने वतन वापस लौट चुकी है. मामला पाकिस्तान का है, जहां पिछले साल 11 अक्टूबर 2024 को एक अमेरिकी महिला टूरिस्ट वीजा पर पहुंची थी. महिला का कहना था कि वह यहां अपने प्रेमी से शादी पहुंची थी, लेकिन प्रेमी ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
ये भी पढ़ें- ओ तेरी! पूरे अमेरिका में हो रही कमी, चोरों ने उड़ा लिए 1 लाख अंडे
प्रेमी ने किया रिजेक्ट
ओनिजा एंड्रयू रॉबिंसन नाम की यह महिला अपने प्रेमी 19 साल के निदाल मेमन से मिलने कराची पहुंची थी, हालांकि वहां पहुंचते ही निदाल ने उसे यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि उसके परिवारवाले महिला को कभी सवीकार नहीं करेंगे. महिला का कहना है कि वह निदाल से इंटरनेट के जरिए मिली थी. वहीं दोनों को प्यार हो गया था. शादी टूटने के बाद से रॉबिंसन कराची में इधर-उधर भटक रही थी, वहीं उसका टूरिस्ट वीजा भी एक्सपायर हो चुका था.
सरकार से मांगे पैसे
महिला ने निदाल के घर के बाहर डेला डाला, लेकिन उसने पाया कि उसके घरवाले घर छोड़कर जा चुके हैं. सोशल मीडिया पर ओनिजा एंड्रयू रॉबिंसन की स्टोरी काफी वायरल हो रही है. उसने पाकिस्तान में एक प्रेंस कॉफ्रेंस आयोजित कर सरकार से 100,000 डॉलर भी मांगे. वहीं उसने एक NGO द्वारा वापसी के लिए टिकट और वित्तीय सहायता देने के बावजूद पाकिस्तान छोड़ने से मना कर दिया.
वापस लौटी महिला
रॉबिंसन के बेटे जेरेमिया रॉबिंसंस ने पाकिस्तान को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि उसकी मां मानसिक रूप से बीमार है. वह मेंटल बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है. आखिरकार पाकिस्तान में लंबे समय तक रहने के बाद महिला वापस अपने देश लौट चुकी है. महिला अब सोळ मीडिया समेत टिकटॉक पर एक वायरल सेंशन बन चुकी है.