वाह मालिक हो तो ऐसा! रेस्टोरेंट को हुआ करोड़ों का मुनाफा तो कर्मचारियों को कर दिया मालामाल
Advertisement
trendingNow12638930

वाह मालिक हो तो ऐसा! रेस्टोरेंट को हुआ करोड़ों का मुनाफा तो कर्मचारियों को कर दिया मालामाल

China News: चीन में एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने कर्मचारियों के प्रति दरियादिली दिखाई है. जिसके बाद कर्मचारी मालामाल हो गए हैं. मालिक ने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है.

वाह मालिक हो तो ऐसा! रेस्टोरेंट को हुआ करोड़ों का मुनाफा तो कर्मचारियों को कर दिया मालामाल

China News: नौकरी पेशा करने वाले लोगों के मन में एक बात हमेशा चलती रहती है कि मेरे किसी काम से खुश होकर बॉस मेरी तारीफ कर दें. इससे कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है और उनके काम में तेजी भी आती है. चीन में एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए ऐसा काम किया कि दुनिया भर में उसकी जमकर तारीफ हो रही है. किलीचुआन हॉटपॉट रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने मुनाफे की कमाई को कर्मचारियों में बांट कर उन्हें नव वर्ष का तोहफा दिया है. 

मालिक ने दिया तोहफा 
चीन के सिचुआन प्रांत में किलीचुआन हॉटपॉट रेस्टोरेंट ने तीन दिन में 532,000 युआन (₹64 लाख) रूपए की कमाई की. इसे मालिक ने अपने कर्मचारियों में बांट दिया. साथ ही कहा कि यह कोई प्रचार स्टंट नहीं था, बल्कि लंबे समय से चली आ रही प्रथा थी. आगे कहा कि आठ शाखाओं वाली रेस्तरां श्रृंखला ने त्यौहार के दौरान कुल बिक्री में एक मिलियन युआन (₹1.20 करोड़) से अधिक की कमाई की थी. इन रेस्टोरेंट में 200 से अधिक कर्मचारी है. इसमें छुट्टी के दौरान काम करने वाले 140 कर्मचारियों को नकद बोनस के रूप में पैसे मिले. 

हम बस कर्मचारियों को एक जीवंत और खुशहाल चंद्र नव वर्ष देना चाहते थे. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने हुआंग के हवाले से कहा, "यह उन लोगों के लिए भी है जिन्होंने पूरे साल कड़ी मेहनत की है. कर्मचारियों को उनकी भूमिकाओं और शाखा की आय के आधार पर अलग-अलग राशि मिली. सबसे अधिक कमाई करने वाले शाखा प्रबंधक को 17,900 युआन (₹2.15 लाख) मिले, जबकि अन्य प्रबंधकों को 7,000 युआन (₹84,000) मिले. सबसे कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 600 से 700 युआन (₹7,200 से ₹8,400) के बीच दिया गया. 

बता दें कि रेस्टोरेंट के मालिक पहले वेटर के रूप में काम करते थे. उन्होंने कहा कि वो नौकरी की चुनौतियों को समझते हैं और अपने कर्मचारियों को एक साथ समृद्ध होने में मदद करना चाहते हैं. इसके अलावा वो रेस्टोरेंट की संख्या बढ़ाने और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वो ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि जिसमें कर्मचारी साथ- साथ चलें और मुनाफे में उनका हिस्सा लगे. मालिक की इस उदारता के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. कई लोगों ने हुआंग को एक अच्छा बॅास बताया है.

Trending news