Advertisement
trendingPhotos1612038
photoDetails1hindi

Most Expensive Countries: ये हैं एशिया के सबसे महंगे देश, जहां दूध-ब्रेड खरीदने से पहले भी सौ बार देखेंगे कीमत!

Most Expensive Countries in Asia: अमेरिका (US) और पश्चिमी देशों के दृष्टिकोण से, एशिया (Asia) को बहुत महंगा नहीं माना जाता है, क्योंकि ये महाद्वीप विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का घर कहलाता है. एशिया के बारे में कहा जाता है कि यहां रहने और खाने की लागत (Living Cost) उतनी अधिक नहीं है, यह सोंच सही नहीं है. भौगोलिक क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो एशिया दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है जहां 450 करोड़ से ज्यादा आबादी रहती है. एशिया में इस समय दुनिया की कुछ सबसे आशाजनक अर्थव्यवस्थाएं (Economy) मौजूद हैं. हालांकि साल 2022 एशिया के अधिकांश देशों के लिए एक अच्छा वर्ष नहीं रहा है, क्योंकि यहां रिकॉर्ड महंगाई (Inflation) बढ़ी है. ऐसे में बात करते हैं एशिया के सबसे महंगे देशों की.

1/5

कुछ लोग सोंचते हैं कि भारत में इतनी भीड़ है कि बस चले तो कहीं और बस जाएं. ऐसा सोंचने वालों को समझना चाहिए कि विदेशों में गुजर बसर करना आसान नहीं. कहीं भी बसने के बारे में विचार करने से पहले वहां आटा-दाल का भाव पता कर लेना चाहिए. आज बात एशिया के सबसे महंगे देशों की जहां जहां महीने भर का राशन जुटाने में आपका दिवाला निकल जाएगा. इन देशों में सबसे  पहले नाम आता है जापान (Japan) का. जापान के इतना महंगा होने का एक कारण देशवासियों को एक अच्छी गुणवत्ता वाली जिंदगी मुहैया कराना है. वैसे भी एक विकसित देश, किसी विकासशील देश की तुलना में अधिक महंगा होता है और जापान तो न केवल एशिया बल्कि पूरी दुनिया में सबसे विकसित देशों में से एक है.

2/5

'यॉहू डॉट कॉम' में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में भी जबरदस्त महंगाई है. यहां का रहना सहन भी काफी महंगा है. इस देश के किराया आमतौर पर बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि सियोल समेत यहां के कई शहर अपनी लिविंग कॉस्ट के हिसाब से लोगों के बजट के बाहर है.

3/5

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को अपनी शून्य-कोविड नीति के कारण पिछले कुछ वर्षों में नुकसान उठाना पड़ा है. इस वजह से भी चीन में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है. रक्षा बजट में लगातार बढोत्तरी होने के कारण अन्य क्षेत्रों पर सरकार का फोकस कुछ कम दिखता है. इस वजह से भी चीन की गिनती भी एशिया के महंगे देशों में होती है.

4/5

सिंगापुर को दुनिया का वित्तीय केंद्र माना जाता है और इसे अक्सर दुनिया के सबसे महंगे शहरों में स्थान दिया जाता है. फिलहाल कम आपूर्ति के मुकाबले अधिक मांग होने के कारण यहां पर कीमतें औसत से अधिक हो गई हैं. सिंगापुर में लगातार बढ़ रहा रेंट यानी किराया इतना महंगा है, कि आप सिंगापुर में बसने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. बढ़ती आबादी के साथ जमीन की उपलब्धता की कमी की वजह से यहां की रिहायशी और कमर्सियल प्रॉपर्टी के रेंट में ऐतिहासिक इजाफा हुआ है. ऐसे में यहां भी आपको दूध-ब्रेड का एक पैकेट खरीदने से पहले 10 बार बजट का ख्याल रखना पड़ेगा.

5/5

एशिया के महंगे देशों की सूची में फिलीपींस का नाम भी शामिल है. 113 मिलियन से अधिक की आबादी के बावजूद, ये देश आयातकों के लिए एक छोटा बाजार है. मौजूदा परिष्थितियों की वजह से यहां की इकॉनमी कमजोर है और लिविंग कॉस्ट भी तेजी से बढ़ी है.

 

(सांकेतिक तस्वीर)

ट्रेन्डिंग फोटोज़