Kaya Walker-Barron Trump controversy: प्रेसिडेंट डोवनाल्ड ट्रंप के बेटे बौरोन ट्रंप पर टिप्पणी कर विवादों में फंसी काया वॉकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि वह बैरोन ट्रंप से हमदर्दी रखती हैं.
Trending Photos
Kaya Walker-Barron Trump controversy: न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) के कॉलेज रिपब्लिकन क्लब की अध्यक्ष काया वॉकर इन दिनों अमेरिका में काफी सुर्खियों में हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनका विवादित बयान है. इसी बयान के कारण अब उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. दरअसल, वॉकर ने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे बैरोन ट्रंप को 'oddity' कहा था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई. हालांकि, अब वॉकर ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया और उनका ऐसा कहने का कोई नकारात्मक इरादा नहीं था.
क्या कहा काया वॉकर ने?
न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में काया वॉकर ने कहा कि वह बैरोन ट्रंप से हमदर्दी रखती हैं. उन्होंने कहा कि बैरोन को कॉलेज में ऐसे देखा जाता है जैसे कोई चिड़ियाघर का जानवर हो. इतना ही नहीं, उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जाती हैं.
बैरोन ट्रंप NYU के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने न्यूयॉर्क स्थित घर में रहते हैं, जबकि ज्यादातर स्टूडेंट्स कैंपस में रहते हैं. इसी वजह से वे दूसरों से अलग दिखते हैं. वॉकर ने साफ किया कि वह खुद भी कॉलेज जाती हैं, इसलिए उनका ‘अनोखा’ कहने का मतलब यह नहीं था कि बैरोन ट्रंप अलग हैं, बल्कि यह था कि बाकी स्टूडेंट उन्हें अजीब तरीके से ट्रीट करते हैं.
कैसे शुरू हुआ विवाद ?
काया वॉकर ने वैनिटी फेयर को एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'वह (बैरोन) क्लास जाते हैं और फिर सीधे घर चले जाते हैं.' यह बयान वायरल हो गया, और AF Post ने इसे हाइलाइट करते हुए लिखा कि वॉकर ने बैरोन ट्रंप को 'कैंपस में एक अजीब व्यक्ति' कहा है. इसके बाद विवाद और बढ़ गया.
काया वॉकर का इस्तीफा
बयान के बाद काया वॉकर को कॉलेज रिपब्लिकन ऑफ अमेरिका से इस्तीफा देने की सलाह दी गई. संगठन ने कहा कि यह टिप्पणी अनुचित थी और उनके उसूलों के मुताबिक नहीं थी. वॉकर ने दावा किया कि इस विवाद के बाद उन्हें और उनके परिवार को धमकियां और अपमानजनक टिप्पणियां मिल रही थीं.
कौन हैं काया वॉकर?
काया वॉकर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशंस और फ्रेंच की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में ब्रोंक्स डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस में समर इंटर्नशिप की थी. इसके अलावा, उन्होंने प्राग और पेरिस में भी स्टडी की है. मई 2024 में, उन्हें NYU कॉलेज रिपब्लिकन क्लब का अध्यक्ष चुना गया था.
वॉकर ने कहा कि उनका बयान बैरोन ट्रंप को लेकर किसी तरह की नकारात्मक भावना से प्रेरित नहीं था. वह महज यह कहना चाहती थीं कि कॉलेज का अनुभव बैरोन के लिए कठिन हो सकता है, क्योंकि NYU के बिजनेस स्कूल में एक केंद्रीकृत सामाजिक जिंदगी नहीं है.