Mysterious Fish: पिछले दिनों एक मछुआरे को कंबोडिया की मेकांग नदी में एक रहस्यमयी मछली मिली. रिसर्चर्स का दावा है कि यह ताजा पानी के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी मछली है. इसका वजन करीब 300 किलोग्राम है, जबकि इसकी लंबाई 13 फीट है. इस पर अभी और रिसर्च जारी है.
Trending Photos
World Biggest Freshwater Fish: दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. समय-समय पर लोगों के सामने एक से बढ़कर एक रहस्य से पर्दा हटता रहता है. इनमें से कई ऐसे होते हैं जो लोगों को खूब आश्चर्यचकित करते हैं. ऐसा ही एक रहस्य पिछले दिनों कंबोडिया (Cambodian) की मेकांग नदी (Mekong River) से बाहर आया. यहां मछुआरों को दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की मछली मिली. इस विशाल मछली का नाम स्टिंग्रे है और इसका वजन करीब 300 किलोग्राम है. रिसर्चर्स का दावा है कि यह फ्रेश वॉटर के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी मछली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मछली की लंबाई करीब 13 फीट है. इसे मछुआरे ने स्टंग ट्रेंग नाम की जगह के पास से पकड़ा है. इस मछुआरे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब अचानक उसका जाल भारी हुआ तो उसे लगा कि कई मछलियां फंसी हैं, जब उसने किसी तरह जाल को पानी से ऊपर निकाला तो उसमें मौजूद मछली को देखकर वह दंग रह गया. उसने बताया कि मछली का आकार कल्पना से भी बड़ा था. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे. उसने फौरन इसकी सूचना वैज्ञानिकों और रिसर्चर्स को दी.
सूचना मिलने के बाद रिसर्चर्स की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. टीम ने मछली की लंबाई नापने के साथ ही उसका वजन भी किया. मछली का वजन करीब 300 किलोग्राम निकला. यह पूर्व में ताजे पानी की सबसे बड़ी मछली (कैटफिश) के वजन 293 किलो से अधिक था. 2005 में यह कैटफिश थाईलैंड में मिला था.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की इस सबसे बड़ी मछली को टीम की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक टैग लगाने का काम किया गया. टैग लगाने के बाद इसे फिर से नदी में छोड़ दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि रिसर्चर्स की टीम उसकी हर गतिविधियों और व्यवहार पर नजर रख सके.