नई दिल्ली: Aaj Ka Panchang 27 September: हिंदू पंचांग के अनुसार आज बुध प्रदोष व्रत है. यह भाद्रपद माह का आखिरी प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पूजन होता है. बुधवार भगवान गणेश का दिन होता है. भगवान शिव और माता पार्वती के साथ भगवान गणेश का पूजन करने पर जीवन में की सभी बाधाएं समाप्त होंगी और धन लाभ होगा. बुध प्रदोष व्रत के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 12 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.
हिंदू माह और वर्ष
शक संवत (Shaka Samvat)- 1945 शुभकृत
विक्रम संवत (Vikram Samvat)- 2080
काली संवत (Kali Samvat)- 5124
प्रविष्ट/द्वार (Pravishte / Gate)- 11
मास पूर्णिमांत (Month Purnimanta)- भाद्रपद
मास अमांत (Month Amanta)- भाद्रपद
दिन की अवधि (Day Duration)- 12:00:46
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय (Sun Rise)- 06:11:39
सूर्यास्त (Sun Set)- 18:12:25
चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
चंद्रोदय (Moon Rise)- 17:06:00
चंद्रास्त (Moon Set)- 28:40:00
चन्द्र राशि (Moon Sign)- कुम्भ
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत (Abhijit)- कोई नहीं
आज का दिशा शूला (Disha Shoola)- उत्तर
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्ट मुहूर्त (Dusht Muhurat)- 11:48:00 से 12:36:03 तक
कुलिक (Kulika)- 11:48:00 से 12:36:03 तक
कंटक (Kantaka/Mrityu)- 16:36:18 से 17:24:21 तक
राहु काल (Rahu Kaal)- 12:12:02 से 13:42:07 तक
कालवेला / अर्द्धयाम (Kalavela/Ardhayaam)- 06:59:42 से 07:47:45 तक
यमघण्ट (Yamaghanta)- 08:35:48 से 09:23:51 तक
यमगंड (Yamaganda)- 07:41:44 से 09:11:50 तक
गुलिक काल (Gulika Kaal)- 10:41:56 से 12:12:02 तक
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक रहें सतर्क, बटुआ चोरी होने की पूरी आशंका, बाकी राशियों का हाल भी जानें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.