Kharmas Upay: पैसों की किल्लत से मिलेगी निजात, बस खरमास में करें ले ये 5 उपाय

Kharmas Remedies: आज शनिवार 16 दिसंबर से साल 2023 के आखिरी खरमास की शुरुआत हो रही है. शास्त्रों की मानें, तो साल में 2 बार खरमास लगता है. पहला खरमास मार्च से अप्रैल के बीच लगता है. वहीं, दूसरा खरमास दिसंबर से जनवरी तक लगता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास की शुरुआत होती है. आज यानी 16 दिसंबर से लग रहे खरमास की समाप्ति 15 जनवरी 2024 को होगी. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Dec 16, 2023, 11:29 AM IST
  • शुभ और मांगलिक कार्यों पर होती है मनाही
  • 16 दिसंबर से हो रही है खरमास की शुरुआत
Kharmas Upay: पैसों की किल्लत से मिलेगी निजात, बस खरमास में करें ले ये 5 उपाय

नई दिल्लीः Kharmas Remedies: आज शनिवार 16 दिसंबर से साल 2023 के आखिरी खरमास की शुरुआत हो रही है. शास्त्रों की मानें, तो साल में 2 बार खरमास लगता है. पहला खरमास मार्च से अप्रैल के बीच लगता है. वहीं, दूसरा खरमास दिसंबर से जनवरी तक लगता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास की शुरुआत होती है. आज यानी 16 दिसंबर से लग रहे खरमास की समाप्ति 15 जनवरी 2024 को होगी. 

शुभ और मांगलिक कार्यों पर होती है मनाही
इस दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों पर पूर्ण रूप से मनाही होती है. मान्यता है कि इस दौरान इन कामों को करने से इसका शुभ फल नहीं मिलता है. हालांकि, खरमास में कुछ उपाय करने से आर्थिक परेशानियों का खात्मा होता है. ऐसे में आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में, जिन्हें करने से पैसों की समस्या खत्म होती है. 

खरमास में धन प्राप्ति के 5 उपाय
1.
शास्त्रों की मानें, तो खरमास के दौरान गरीबों की मदद करने से जगत के पालनहार भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. इस दौरान गुड़, तिल, कंबल और गर्म कपड़े का दान बहुत शुभ माना जाता है. 

2. इस दौरान एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप करने का विशेष महत्व है. इस मंत्र का जाप खरमास में बहुत फलदायी होता है. शास्त्रों की मानें, तो एकाक्षरी बीज मंत्र 'ॐ घृणि: सूर्याय नम:' का जाप लाल चंदन की माला से करना चाहिए. 

3. खरमास में बृहस्पति चालीसा का पाठ बहुत शुभ माना जाता है. इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा का विशेष प्रावधान है. 

4. अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए खरमास के दौरान पानी में हल्दी और जवा का फूल डालकर सूर्य देव की अर्पित करें. मान्यता है कि इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. 

5. अगर आपकी शादी में परेशानी हो रही है या फिर आप धन संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो खरमास में मां लक्ष्मी की पूजा करें और सिंदूर चढ़ाएं. इससे धीरे-धीरे आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ेंः Dhanu Sankranti 2023: धनु संक्रांति आज, इन 5 उपायों को आजमाते ही पैसों की परेशानियां हो जाएंगी रफा-दफा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़