नई दिल्ली: Gochar 2024 December: दिसंबर में दो गोचर, एक मार्गी और एक वक्री होगी. इससे तीन राशियों को लाभ मिलने वाला है. आइए, जानते हैं कि कौनसे ग्रह गोचर, वक्री या मार्गी करेंगे और इनसे किन 3 राशियों को लाभ होगा.
दिसंबर में दो बार होगा शुक्र ग्रह का गोचर
पहला गोचर: शुक्र ग्रह 2 दिसंबर, 2024 को प्रात: 12:05 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
दूसरा गोचर: शुक्र ग्रह 28 दिसंबर, 2024 को रात 11:48 बजे कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
कब होगा मंगल वक्री?
7 दिसंबर, 2024 को सुबह 05:01 बजे मंगल वक्री होंगे. करीब 80 दिन तक मंगल वक्री रहेंगे.
सूर्य ग्रह का गोचर कब?
सूर्य ग्रह 15 दिसंबर, 2024 को रात 10:19 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे. ये धनु संक्रांति वाला दिन है.
बुध ग्रह कब करेंगे मार्गी?
बुध ग्रह 16 दिसंबर, 2024 को सुबह 02:25 बजे मार्गी होंगे.
किन राशियों को होगा लाभ?
दिसंबर महीने में होने वाली वक्री और गोचर से तीन राशियों को लाभ होगा. इन्हें घर बैठे-बैठे ही आर्थिक लाभ होगा. आगामी समय इनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आइए, जानते हैं कि ये 3 खास राशियां कौनसी हुई हैं.
वृषभ राशि
दिसंबर महीने में होने वाले गोचर और मार्गी से वृषभ राशि के जातकों को जबरदस्त फायदा होने वाला है. इन्हें अपने दफ्तर में प्रमोशन के साथ कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार में भी वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं. इन्हें संपत्ति विवाद में जीत मिलेगी, बड़ा पैसा मिल सकता है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. लंबे समय से कहीं अटका हुआ पैसा अब इनके पास लौटकर आ सकता है. जो लोग कर्ज तले दबे हुए हैं, वे अब इससे मुक्त हो सकेंगे. मकर राशि के जातकों को माता-पिता का आशीर्वाद लेने से फायदा होगा. इनकी धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को नई ऊंचाई प्राप्त होगी. बिजनेस करने वालों को बड़ा फायदा होगा. छात्र वर्ग को परीक्षा में सफलता मिलेगी. राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले जातक तेजी से आगे बढ़ेंगे. किसी जमीन की बिक्री में आपको अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Shukar Gochar 2024: शुक्र गोचर 3 राशियों के लिए लेकर आया गुड लक, 2 दिसंबर बाद होगा डबल फायदा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.