Iqra Hasan: कौन हैं इकरा हसन? लंदन से वकालत की पढ़ाई की, अब लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

Who is Iqra Hasan: इकरा हसन ने लंदन की यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है. समाजवादी पार्टी ने उन्हें कैराना सीट से लोकसभा की टिकट दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 21, 2024, 02:01 PM IST
  • इकरा के भाई हैं विधायक
  • मां भी रही हैं सांसद
Iqra Hasan: कौन हैं इकरा हसन? लंदन से वकालत की पढ़ाई की, अब लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली: Who is Iqra Hasan: समाजवादी पार्टी ने 20 फरवरी को लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए प्रत्याशियों की तेस्सरी लिस्ट जारी की. अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से टिकट दिया है. जबकि कैराना से लगातार तीसरी बार विधायक चौधरी नाहिद हसन की छोटी बहन इकरा हसन को भी चुनावी मैदान में उतारा है. 

कौन हैं इकरा हसन?
इकरा हसन ने लंदन की यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है. उन्होंने वहां से MLM किया है. इकरा हसन बीते 9 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. वह पहले सपा की टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. लेकिन MLC वीरेंद्र सिंह के पुत्र मनीष चौहान के सामने इकरा चुनाव हार गईं. उनकी मां तबस्सुम हसन भी सांसदरह चुकी हैं. इकरा के भाई कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन उनके बड़े भाई हैं. 

भाई को जितवाया चुनाव
2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान इकरा के भाई नाहिद को एक मामले में जेल जाना पड़ा. आचार सहिंता के दौरान वह केवल नामांकन दाखिल कर गए थे. इकरा ने अपने भाई का पूरा चुनाव मैनेज किया. नाहिद हसन को जीताने के लिए दिन-रात एक कर दिया. नतीजतन, नाहिद जेल में बैठे-बैठे ही कैराना विधानसभा से चुनाव जीत गए. नाहिद ने इस चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई थी. 
 
पिता भी रहे दिग्गज नेता
इकरा हसन के पिता भी सपा के बड़े नेता रहे हैं. पिता मुनव्वर हसन पश्चिमी यूपी के दिग्गज नेता रहे हैं. उनके निधन के बादपत्नी तबस्सुम बेगम कैराना लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहीं. 

ये भी पढ़ें- Acharya Pramod Krishnam: BJP में शामिल हो सकते हैं प्रमोद कृष्णम, जानें यूपी की किस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़