Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने टीना दत्ता के कैरेक्टर पर किया था सवाल, एक्ट्रेस की टीम ने ओपन लेटर लिखकर लगाई फटकार

Tina Datta Team Open Letter To Archana Gautam: बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम ने टीना के कैरेक्टर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि बाहर कोई है, जो उन्हें ब्रांडेड सामान देता है. वहीं अब टीना की टीम ने ओपन लेटर लिखर अर्चना को फटकार लगाई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2023, 04:40 PM IST
  • टीना दत्ता के कैरेक्टर पर उठाई गई उंगली
  • जवाब में एक्ट्रेस की टीम ने लिखा लेटर
Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने टीना दत्ता के कैरेक्टर पर किया था सवाल, एक्ट्रेस की टीम ने ओपन लेटर लिखकर लगाई फटकार

नई दिल्ली: Tina Datta Team Open Letter To Archana Gautam:'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट टीना दत्ता की टीम ने एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि नेशनल टेलीविजन पर शो में अन्य कंटेस्टेंट्स द्वारा एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर उंगली उठाई जा रही है. नए साल के मौके पर खास प्रोग्राम में शालीन भनोट के साथ टीना की बढ़ती नजदीकियों के बारे में घरवालों द्वारा मजाक बनाए जाने के बाद यह ओपन लेटर लिखा गया.

टीना की टीम ने शेयर किया लेटर 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@tinadatta)

लेटर में लिखा: वह कहते हैं कि दुनिया में कभी भी पुरुषों और महिलाओं को समान अवसर नहीं दिया गया, लेकिन अब समय बदल चुका है. लेकिन हम पूछते हैं कि क्या उन्होंने दिया है? एक सफल महिला को हमेशा उस बात के लिए क्यों नीचा दिखाया जाता है? 'कोई है बाहर जो उसे ब्रांडेड चीजें दिलाता है' क्या वह खुद ब्रांडेड चीजें नहीं खरीद सकती? क्या उसने कभी उस तरीके से काम नहीं किया कि वह अपने लिए वह सभी सामान खरीद सके. या फिर हर उस महिला को, जिसके पास ब्रांडेड सामान है, उसे कोई ना कोई आदमी यह खरीदकर देता है.

 

लेटर में आगे लिखा गया, वह इसलिए सिंगल है, क्योंकि उसने इतने घर तोड़े हैं?' तो इसका मतलब जो भी लड़की सिंगल है, उसने कुछ ना कुछ गलत ही किया है? 'वह एक्सपायर माल है' अब हमने महिलाओं को एक ऐसी वस्तु बना दी है, जो एक्सपायर हो चुकी है.
नोट में आगे लिखा, और सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि इस बार यह नेशनल टेलीविजन पर हर रोज हो रहा है. क्या किसी के चरित्र का हनन करना ठीक बात है? हम उम्मीद करते हैं कि यह यह उस समाज का प्रतिबिंब नहीं है जिसमें हम रहते हैं, टीना ने 4.5 साल की उम्र से बहुत मेहनत की है और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.

लेटर में लिखी ये बात 
डेली सोप के नॉन-स्टॉप शूटिंग शेड्यूल से लेकर इंटरनेशनल परफॉर्मेंस तक . टीना आज जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उसे नीचे लाने के बजाय, आइए एक महिला का सम्मान करें. इस सब के अंत में हम आपको बताना चाहते है कि आप जो कहते हैं वह सिर्फ आपकी छवि दर्शाता है, न कि किसी अन्य की.नोट के लिए कैप्शन पढ़ा गया: हर सफल महिला के पीछे उसका समर्थन करने वाली अन्य महिलाओं का हाथ होता है. टीना को सपोर्ट करने वाली महिलाओं की टीम की ओर से, लेट्स राइज टुगेदर!

इसे भी पढ़ें: Anupama upcoming twist: अनुज संग रोमांस करने के चक्कर में बूरी फंसी अनुपमा, मेहमान के सामने होना पड़ा शर्मिंदा 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़