Rajnath Singh statement on Budget: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बजट को सुन खुश हुए. उन्होंने रक्षा क्षेत्र को आवंटित हुए बजट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बयान दिया है. पहले आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवें बजट भाषण में वित्त वर्ष 2025 के लिए रक्षा खर्च के लिए 6,81,210 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए, जो पिछले साल जुलाई में मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में घोषित 6.21 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है.
रक्षा मंत्रालय को आवंटित हुआ बजट, जो कुल ₹681,210.27 करोड़ है, इसमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा (₹180,000 करोड़) रक्षा सेवाओं पर पूंजीगत खर्च के लिए समर्पित है. अब इसपर राजनाथ सिंह ने बताया कि पिछले साल के बजट आवंटन से इस बार का जो रक्षा बजट है वो 9.5 फीसदी अधिक है. उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि आम बजट में रक्षा बजट की हिस्सेदारी 13.44 है.
राजनाथ सिंह ने सीतारमण और मोदी का किया जिक्र
सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया है.' राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है.
उन्होंने कहा, 'खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है, बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय का मैं हृदयतल से स्वागत करता हूं. मैं पुनः पीएम व वित्त मंत्री को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं.'
कहां खर्च होगा ये रक्षा बजट?
राजनाथ सिंह ने अपने बयान में बताया कि कैसे इस आवंटित बजट को यूज किया जाता है. उन्होंने कहा, 'सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है.' बता दें कि कुल पूंजीगत खर्च 1,92,387 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. राजस्व खर्च 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं. पूंजीगत खर्च के तहत, विमान और एयरो इंजन के लिए 48,614 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.