Parliament Security Breach: लोकसभा के बाहर खुद को बेरोजगार बताकर प्रदर्शन करने वाली महिला कौन है?

Parliament Security Breach: लोकसभा के गेट के बाहर जोर-जोर नारे लगानी वाली महिला का नाम नीलम है. इनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस वाले इन्हें ले जा रहे हैं. वहीं ये महिला कहती है, 'तानाशाही बंद करो.'

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 13, 2023, 04:29 PM IST
  • जोर-जोर नारे लगानी वाली महिला का नाम नीलम है
  • ये महिला कहती है, 'तानाशाही बंद करो.'
Parliament Security Breach: लोकसभा के बाहर खुद को बेरोजगार बताकर प्रदर्शन करने वाली महिला कौन है?

Parliament Security Breach: लोकसभा में एक बड़ी सुरक्षा चूक के बाद बमुश्किल एक घंटे के अंदर दिल्ली पुलिस परिवहन भवन के सामने से दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेती है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये प्रदर्शनकारी रंगों वाले धुएं का इस्तेमाल कर रहे थे. कुल चार लोग थे, जिन्होंने संसद की सुरक्षा को लेकर तमाम दावों की पोल खोल दी. दो लोग लोकसभा के अंदर जा पहुंचे और जिन दो लोगों ने बाहर प्रदर्शन किया उनमें एक महिला भी है.

लोकसभा के गेट के बाहर जोर-जोर नारे लगानी वाली महिला का नाम नीलम है. इनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस वाले इन्हें ले जा रहे हैं. वहीं ये महिला कहती है, 'तानाशाही बंद करो.'

कौन है ये नीलम और क्या था मकसद?
दिल्ली पुलिस का कहना है, 'संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में प्रारंभिक जांच विवरण से जानाकारी मिली है कि दो लोग नीलम और अमोल(परिसर के अंदर संसद भवन के बाहर पकड़े गए) के पास मोबाइल फोन नहीं थे. उनके पास कोई बैग या पहचान पत्र नहीं था. उनका दावा है कि वे खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़ने से इनकार किया है. पूछताछ के लिए पुलिस विशेष टीम बना रही है.'

 

वहीं, नीलम ने कहा, 'वह स्टूडेंट है, वह बेरोजगार है, भारत सरकार उनपर अत्याचार करती है. आवाज दबाती है, जेल में डाल देती है, तो हमारे पास कोई माध्यम नहीं बचता विरोध का. माता-पिता, किसान, छोटे दुकानदार इतनी मेहनत करते हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जाती.' हालांकि, वे क्या कहना चाहती थी और क्यों यह जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें-  लखनऊ का आधार, जूते में स्प्रे, लगाए नारे; प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे काबू में आए दोनों घुसपैठिए

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़