नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का जल्द नार्को टेस्ट हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पूनावाला के क्या सवाल पूछे जाने हैं उसकी पूरी लिस्ट तैयार हो गई है. उधर, दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में चार लोगों का बयान दर्ज किया, जिनमें दो ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर ने 2020 में लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा मारपीट किये जाने के बाद सहायता मांगी थी. वहीं जिन दो अन्य लोगों का बयान इस टीम ने दर्ज किया, उनमें एक मुंबई के कॉल सेंटर का पूर्व प्रबंधक है जहां श्रद्धा काम करती थीं तथा दूसरी उसकी एक दोस्त है.
नार्को में पूछे जाने वाले संभावित 50 सवाल
1. आपका पूरा नाम क्या है?
2. आपकी जन्म तिथि क्या है?
3. आप कहाँ के रहने वाले है?
4. आपके घर का पता क्या है?
5. आपके माता-पिता का नाम क्या है?
6. आप किस प्रोफेशन में हो?/ तुम कितने मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल करते हो?
7. क्या आप श्रद्धा वालकर को जानते हो?
8. श्रद्धा कहा की रहने वाली थी?
9. आप दोनों की मुलाकात कहा हुई थी?
10. कैसे जानते हो श्रद्धा को?
11. क्या तुम्हारा श्रद्धा घर भी आना जाना था?
12. आप दोनों के रिश्ते कैसे थे?
13. आप दोनों कब से एक साथ रह रहे थे?
14. क्या श्रद्धा घर वाले आप दोनों के रिश्ते से खुश थे?
15. क्या आपके घर वाले दोनों के रिश्ते से खुश थे?
16. मुंबई में आप दिनों कहा रहते थे?
17. क्या आपने मुंबई में नवंबर 2020 में श्रद्धा के साथ मारपीट की थी?
18. मारपीट की वजह क्या थी?
19. मुंबई से निकलकर सबसे पहले कहा गए?
20. दिल्ली कब पहुंचे?
21. दिल्ली में कहा-कहा पर रहे?
22. महरौली के घर में किस दिन शिफ्ट हुए?
23. तुमने श्रद्धा की हत्या कब और कहां की?
24. 18 मई को क्या हुआ था?
25. क्या तुम दोनों का झगड़ा हुआ था?
26. झगड़ा किस बात पर हुआ था?
27. कमरे में क्या हुआ था?
28. तुम गुस्सा क्यों हुए थे?
29. क्या तुमने श्रद्धा की हत्या घर में कहां की?
30. क्या तुमने उस दिन समय नशा किया हुआ था?
31. हत्या कैसे की?
32. श्रद्धा की हत्या के बाद तुमने क्या किया?
33. क्या तुमने लाश को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया?
34. क्या तुमने लाश के टुकड़े किए?
35. लाश के कितने टुकड़े किए और किस हथियार का इस्तेमाल किया?
36. श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए तुम हथियार कहां से खरीद कर लाए थे?
37. क्या तुमने लाश के टुकड़े करने के लिए एक ही हथियार का इस्तेमाल किया था?
38. श्रद्धा की लाश के टुकड़े तुमने कहां-कहां पर फेंके?
39. क्या कत्ल में तुम्हरे साथ कोई और भी शामिल था?
40. क्या इससे पहले भी तुमने श्रद्धा का कत्ल करने की कोशिश की थी?
41. श्रद्धा का मोबाइल फोन कहां फेंका है?
42. हत्या वाले दिन तुमने और श्रद्धा ने जो कपड़े पहने थे वह कहां पर हैं?
43. तुमने हथियार कहां पर फेंका?
44. लाश के टुकड़े तुम कितने दिन तक जंगल में फेंकते रहे?
45. लाश के टुकड़े और अन्य सबूत छुपाने के लिए क्या तुम दिल्ली से बाहर भी गए थे?
46. श्रद्धा के कत्ल के बाद क्या तुम घर पर दूसरी लड़कियों को भी लाते थे?
47. उन लड़कियों से तुम्हारी जान पहचान कैसे हुई?
48. श्रद्धा की हत्या के बारे में क्या तुमने अपने परिवार को या किसी को कुछ बताया था?
49. श्रद्धा की हत्या के बाद जिस लड़की को तुम घर लेकर आए थे वह कौन है?
50. क्या तुमने श्रद्धा की हत्या की प्लानिंग कुछ दिन पहले ही कर ली थी? या अचानक गुस्से में उसकी जान ले ली?
आफताब का परिवार भागा
स्थानीय पुलिस ने कहा कि आफताब पूनावाला के परिवार के सदस्य मुंबई के समीप मीरा रोड की एक इमारत से किसी अज्ञात जगह पर भाग गये हैं और उनका पता नहीं चला है. पिछले ही महीने वे इस इमारत में रहने आये थे. पुलिस टीम पालघर जिले के वसई के मानिकपुर में है, जो श्रद्धा का पैतृक क्षेत्र है. दिल्ली जाने से पहले श्रद्धा एवं आफताब यहीं रुके थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन पुरूष दोनों गवाहों के बयान दर्ज किए गये हैं, उनकी पहचान राहुल राय और गॉडविन के रूप में की गयी और ये दोनों वसई क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति रिक्शा चालक है जबकि दूसरा फिलहाल बेरोजगार है.
इस बीच श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने शनिवार को दावा किया कि वह पहले वसई में आफताब के घर पर गये थे, लेकिन उनका अपमान किया गया था और उसके परिवार के सदस्यों ने उन्हें फिर यहां नहीं आने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता चला कि कब उनकी बेटी दिल्ली चली गयी जहां इस साल मई में उसकी हत्या कर दी गयी. बता दें कि पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा का गला घोंट दिया था और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे, जिसे उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था. दिल्ली पुलिस ने मामले में साक्ष्य की तलाश के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अपने दल भेजे थे. गुरुग्राम में शरीर के कुछ अंग बरामद किये थे.
यह भी पढ़ें: मोदी स्वयंसेवक हैं पर आरएसएस उन्हें रिमोट से नियंत्रित नहीं करता, मोहन भागवत ने बताई वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.