कभी न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने का देखा था सपना, फिर उसी को हराकर क्रिकेटर बना विश्व विजेता

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा ‘रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट’ का विमोचन कर दिया है. फैंस उनकी किताब पढ़ रहे हैं और इसमें कई चौकाने वाली बातें पढ़कर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 15, 2022, 08:17 PM IST
  • रॉस टेलर बोले- स्टोक्स को न्यूजीलैंड के लिए खिलाना चाहता था
  • अब इंग्लैंड की अगुवाई कर रहे बेन स्टोक्स
कभी न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने का देखा था सपना, फिर उसी को हराकर क्रिकेटर बना विश्व विजेता

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अपनी किताब में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर एक सनसनीखेज रहस्य दुनिया को बताया. 

रॉस टेलर बोले- स्टोक्स को न्यूजीलैंड के लिए खिलाना चाहता था

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा ‘रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट’ का विमोचन कर दिया है. फैंस उनकी किताब पढ़ रहे हैं और इसमें कई चौकाने वाली बातें पढ़कर सवाल खड़े कर रहे हैं. रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया कि उन्होंने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स से पूछा था कि क्या वह न्यूजीलैंड में खेलना चाहते हैं. 

उन्होंने आगे बताया कि स्टोक्स इसमें रुचि रखते थे. ऐसे में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ को एक संदेश भेजा था. टेलर ने अपनी किताब में बताया है कि कि उन्होंने सीईओ जस्टिन वॉन को बताया था कि स्टोक्स वास्तव में एक अच्छे युवा क्रिकेटर हैं और ब्लैक कैप्स के लिए खेलने में रुचि रखते हैं.

अब इंग्लैंड की अगुवाई कर रहे बेन स्टोक्स

रॉस टेलर ने लिखा कि 18 या 19 साल के थे और काफी हद तक कीवी खिलाड़ी थे. मैंने उनसे पूछा कि क्या वह न्यूजीलैंड में आकर खेलना चाहते हैं. 

पूर्व कीवी कप्तान टेलर ने कहा कि स्टोक्स उत्सुक थे इसलिए मैंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ जस्टिन वॉन को यह कहते हुए एक संदेश भेजा कि यह लड़का स्टोक्स वास्तव में एक अच्छा युवा क्रिकेटर है और न्यूजीलैंड के लिए खेलने में दिलचस्पी रखता है.

बेन स्टोक्स वर्तमान में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं. 2019 में उन्होंने अकेले दम पर वनडे वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड को मात खिलाई थी और उन्होंने इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनाया था. 

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर टू डरबन, खेती के लिए दक्षिण अफ्रीका गया परिवार, अब बेटे को मिला सर्वश्रेष्ठ मुकाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़