IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा बनना नहीं चाहते मोहम्मद शमी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

IND vs WI: हाल ही में इंग्लैंड के ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jun 27, 2023, 08:22 AM IST
  • मोहम्मद शमी को किया गया था शामिल
  • शेड्यूल का नहीं हुआ ऐलान
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा बनना नहीं चाहते मोहम्मद शमी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

नई दिल्लीः IND vs WI: हाल ही में इंग्लैंड के ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 

खुद को फिट रखने के लिए मांगा आराम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मोहम्मद शमी ने खुद भारतीय टीम मैनेजमेंट से इस बात का अनुरोध किया है कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जाए. इसके लिए उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम का शेड्यूल सितंबर महीने से काफी बिजी होने वाला है. ऐसे में वे कुछ समय के लिए खुद को आराम देना चाहते हैं. इससे वे खुद को तरोताजा रख सकेंगे. 

मोहम्मद शमी को किया गया था शामिल
दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान मोहम्मद शमी को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, इस वक्त शमी ने टीम मैनेजमेंट के सामने खुद को आराम देने की पेशकश की है. 

साल 2023 में होगा वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन
बता दें कि इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है. साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन खेला जाएगा. 

शेड्यूल का नहीं हुआ ऐलान
हालांकि, अभी तक वर्ल्ड कप से जुड़े शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले कुल 12 मैदानों पर खेले जाएंगे. इनमें टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, तो सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः IND vs WI: विंडीज के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा- तैयार हूं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़