नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया आज यानी की 30 सितंबर को अपना पहला अभ्यास मैच खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरी है.
जानिए क्या बोले रोहित शर्मा
टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. इसका कोई विशेष कारण नहीं, लेकिन यहां गर्मी बहुत है. मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे गेंदबाज तरोताजा रहें और रोशनी के नीचे गेंदबाजी करें जो गेंदबाजों के लिए उतना कठिन नहीं होगा. क्योंकि हम पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उनकी देखभाल कर रहे हैं. हमें अभी अच्छा क्रिकेट खेलना है, हमने हाल ही में 7 या 8 मैच खेले हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ी 8 अक्टूबर तक तरोताजा रहें। हम शीर्ष टीमों में से एक से खेल रहे हैं और (टीम में) हर कोई फिट है और जाने के लिए तैयार है.
इन खिलाड़ियों में होगा मुकाबला
टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर नजर आएंगे.
इंग्लैंड की टीमः डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन नजर आएंगे.
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.