KKR vs SRH Dream11: IPL 2023 – इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 19वां मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद लौट रही है. वहीं पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी कप्तान मार्करम के लौटने के बाद सीजन की पहली जीत हासिल कर चुकी है और अब इस लय को बरकरार रखना चाहेगी.
जानें कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक खेले गये 3 मैचों में सिर्फ एक ही मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला है जिसमें उसने आरसीबी को मात दी थी. ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां पर भी केकेआर की टीम का पलड़ा भारी है जिसने 15 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सिर्फ 8 मैचों में जीत मिली है.
ऐसे में इस मैच से पहले आइये एक नजर टीम के उन खिलाड़ियों पर डाल लें जो इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं और वो फैन्स जो फैंटेसी एप पर खेलते हैं वो इन खिलाड़ियों पर दांव लगाकर करोड़ों के इनाम जीत सकते हैं.
KKR vs SRH के मैच से पहले ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला जाने वाला यह मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. जैसा कि पहले मैच में देखा गया था, इस मैदान पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती नजर आएगी. ऐतिहासिक रूप से यह एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है जहां पर औसत स्कोर 170 रन होता है.
मैच से जुड़ी पूरी जानकारी
मैच: आईपीएल 2023, मैच 19, केकेआर बनाम एसआरएच
दिनांक और समय: 14 अप्रैल, शाम 7:30 बजे
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा एप और स्टार स्पोर्टस टीवी नेटवर्क
KKR बनाम SRH की टॉप फैंटेसी पिक्स
कप्तान- सुनील नरेन
उप-कप्तान – एडन मार्करम
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा
ऑलराउंडर - वाशिंगटन सुंदर, आंद्रे रसेल
गेंदबाज- मयंक मारकंडे, वरुण चक्रवर्ती, मार्को येंसन
KKR vs SRH की संभावित प्लेइंग 11
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज, एन जगदीशन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर: वेंकटेश अय्यर
SRH की संभावित प्लेइंग 11: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येंसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद
इसे भी पढ़ें- CSK vs RR, IPL 2023: हार के बीच चेन्नई को लगा दोहरा झटका, धोनी के घुटने में लगी चोट तो 2 हफ्ते के लिये बाहर हुआ ये खिलाड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.