एमएस धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी को मिली खुशखबरी, मिला करियर का सबसे शानदार मौका

चेतन सकारिया ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था जबकि चौधरी ने इस साल के आईपीएल में 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 22, 2022, 05:04 PM IST
  • सकारिया और मुकेश चौधरी ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे क्रिकेट
  • IPL 2022 से चर्चा में आए मुकेश चौधरी
एमएस धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी को मिली खुशखबरी, मिला करियर का सबसे शानदार मौका

नई दिल्ली: भारत के दो तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी अगले महीने यहां शुरू हो रही टी20 मैक्स टूर्नामेंट के शुरुआती सत्र में खेलेंगे. सकारिया और चौधरी दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सत्र में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था. 

मुकेश चौधरी को दुनिया की क्रिकेट में पहचान का श्रेय एमएस धोनी को दिया जाता है. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में उन्हें मुख्य गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया और उन्हें विश्व क्रिकेट के काबिल बनाया. 

चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे क्रिकेट

ये दोनों खिलाड़ी ‘एमआरएफ पेस फाउंडेशन’ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ब्रिस्बेन में समय बिताएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि एमआरएफ पेस फाउंडेशन’ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच खिलाड़ियों और कोचिंग का आदान-प्रदान लगभग 20 वर्षों से चल रहा है. यह पिछले कुछ वर्षों में कोरोना वायरस के कारण रुका था लेकिन इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के साथ फिर से शुरू हो रहा है.’’ 

IPL 2022 से चर्चा में आए मुकेश चौधरी

सकारिया ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था जबकि चौधरी ने इस साल के आईपीएल में 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया में होने वाली प्रतियोगिता में सकारिया सनशाइन कोस्ट के लिए खेलेंगे, जबकि 26 वर्षीय चौधरी विन्नम-मैनली का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

प्रतियोगिता में भाग लेने के अलावा दोनों भारतीय गेंदबाज ‘बूपा नेशनल क्रिकेट सेंटर’ में प्रशिक्षण लेंगे और ‘क्वींसलैंड बुल्स’ के सत्र पूर्व तैयारियों में भी शामिल होंगे. टी20 मैक्स प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त से चार सितंबर तक किया जाएगा. इसका फाइनल एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जायेगा. 

ये भी पढ़ें- IND vs WI: मैच से पहले कप्तान शिखर धवन का फूटा गुस्सा, प्रेस कांफ्रेंस में सुना डाली खरी खोटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़