नई दिल्ली. दुनियाभर के प्रकृतिप्रेमी अलग-अलग जगहों पर प्राकृतिक खूबसूरती देखने के लिए यात्रा करते हैं. नदियां, पहाड़, जंगल, समुद्र हो या फिर रेगिस्तान हर जगह प्रकृतिप्रेमी सैलानी के रूप में पहुंच ही जाते हैं. दुनिया में कई ऐसी नदियां हैं जो अपनी अद्वितीय खूबी के लिए जानी जाती हैं. ऐसी ही एक नदी दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में भी बहती है. इस नदी को देखकर ऐसा लगता है जैसे पानी नहीं रक्त बह रहा हो. पानी का लाल रंग आपको खून सरीखा लगेगा. अब चूंकि आप यह जानते हैं कि यह खून नहीं है इसलिए प्रकृति की महिला पर वाह-वाह कह उठेंगे.
रेड रीवर का वीडियो सोशल मीडिया पर होता रहता है वायरल
इस नदी को रेड रीवर कहकर पुकारते हैं. इसके पानी का रंग रक्त जैसा है क्योंकि बारिश के मौसम में पास की पहाड़ियों से आयरन ऑक्साइड बहकर इसमें आ जाता है. इस नदी का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है. हर बार लोग इसे कुदरत का करिश्मा कहकर आश्चर्यचकित होते हैं.
एक वीडियो के 48 लाख व्यूज़
इसके वीडियो फुटेज में पहाड़ों के बीच से नदी का लाल पानी निकलता दिख रहा है. जब भी बारिश होती है तो यहां के पहाड़ों में मौजूद मिनरल बहकर नदी के पानी मिल जाते हैं. इस नदी से जुड़े सिर्फ एक वीडियो को ट्विटर पर तकरीबन 48 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. 83 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
The Red River in Peru.pic.twitter.com/jMhXj3JUKC
— Fascinating (@fasc1nate) October 31, 2022
हर मौसम में लाल नहीं होता पानी
ऐसा नहीं है कि हर मौसम में इस नदी का पानी लाल या पिंक ही रहता है. सामान्य तौर पर ऐसा बारिश के मौसम में ही होता है. इसीलिए इस नदी को देखने के उत्सुक सैलानियों को मौसम का ध्यान जरूर रखना चाहिए. पेरू में बारिश के महीने दिसंबर से मार्च तक होते हैं. बाकी अप्रैल से नवंबर तक नदी में सामान्य रंग का पानी बहता है.
सैलानियों को रखना चाहिए ध्यान
सैलानियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि पेरू के ऑसनगेट माउंटेन रेंज में ऐसी दो नदियां हैं जहां का पानी बरसात के मौसम में लाल हो जाता है. पहली नदी विनिकुंसा के रेनबो माउंटेन के पास है और दूसरी पालकोयो रेनबो माउंटेन के पास.
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल की वीरता विधानसभा तक सीमित', हिमंता ने दिल्ली के CM पर साधा निशाना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.