नई दिल्ली: दिवाली के पटाखे के धुएं के असर, पराली और धुंध ने दिल्ली एनसीआर की हवा को जहरीली बना दिया है. कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है तो कुछ का गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है. सबसे खराब हालत आनंद विहार इलाके की है. यहां शनिवार की सुबह एक्यूआई 456 रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली के करीब 16 इलाकों में प्रदूषण गंभीर बताया जा रहा है.
कहां कितना प्रदूषण स्तर
शादीपुर 435, द्वारका NSIT 428, DTU 421, पंजाबी बाग 418, नेहरू नगर 404, पटपड़गंज 401 एक्यूआई रिकार्ड किया गया. इसके अलावा अशोक विहार में 422, सोनिया विहार में 412, जहांगीरपुरी में 430 एक्यूआई है. रोहिणी, विवेक विहार, नरेला, वजीरपुर, बहाना, और मुंडका में भी गंभीर श्रेणी का प्रदूषण है. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता कई जगहों पर 'बेहद खराब' श्रेणी में भी है. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 355 पर एक्यूआई, मथुरा रोड क्षेत्र में 340 जबकि नोएडा में 392 है.
आनंद विहार में कल एक्यूआई के 464 था
दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता की गंभीर श्रेणी दर्ज की गई है, जैसे आनंद विहार जहां शुक्रवार देर रात वायु गुणवत्ता सूचकांक 464 दर्ज किया गया था, जिससे यह शहर के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में से एक बन गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शुक्रवार शाम राष्ट्रीय राजधानी की समग्र वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही, क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 309 पर पहुंच गया. पार्टिकुलेट मैटर्स- पीएम 10 और पीएम 2.5- की कुल सांद्रता क्रमश: 252 (खराब) और 309 (बहुत खराब) दर्ज की गई.
क्या है मानक
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 और 500 गंभीर माना जाता है. बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उपसमिति ने 19 अक्टूबर को राजधानी में स्थिति की गंभीरता के अनुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के दूसरे चरण को लागू किया था. इसमें डीजल जनरेटर के उपयोग के साथ-साथ होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में कोयले और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.