नई दिल्लीः इजरायली सेना के एक शीर्ष जनरल हर्जी हलेवी ने गाजा पट्टी में युद्ध का कारण बने हमास के सात अक्टूबर 2023 के आकस्मिक हमले को रोकने में सुरक्षा और खुफिया विफलताओं का हवाला देते हुए मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. इस बीच इजरायल ने मंगलवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए.
7 अक्टूबर को हुआ था हमास का हमला
लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी हमास के हमले को लेकर इस्तीफा देने वाले सबसे प्रमुख इजरायली सैन्य अधिकारी हैं. हमास ने सात अक्टूबर 2023 को थल, जल और नभ तीनों से इजरायल के दक्षिणी हिस्से में हमला किया था.
उसने हमले में 1200 इजरायलियों की हत्या कर दी थी और 250 लोगों का अपहरण कर लिया था जिनमें से 90 को अब तक उसने बंधक बनाकर रखा है.
इस्तीफे में विफलता की बात कही
हलेवी ने अपने इस्तीफे में कहा कि उनकी कमान के तहत सेना, 'इजराइल की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही है.' उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा छह मार्च से प्रभावी होगा. इजरायल ने इससे पहले जेनिन में फलस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ 'महत्वपूर्ण और व्यापक सैन्य अभियान' की घोषणा की थी. शहर में हाल के वर्षों में बार-बार इजरायली कार्रवाई और आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई है.
उल्लेखनीय है कि युद्धविराम वेस्ट बैंक में प्रभावी नहीं है, जहां युद्ध की शुरुआत के बाद से हिंसा में वृद्धि देखी गई है. इजरायली सैनिकों ने लगभग दैनिक आधार पर छापेमारी की कार्रवाई करती रही है, जिससे अक्सर गोलीबारी होती रहती है.
हमास ने जेनिन में इजरायल की कार्रवाई की निंदा की और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों से अपने हमले तेज करने का आह्वान किया. छोटे और अधिक कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादी समूहों ने भी अभियान की निंदा की और कहा कि यह इजरायल की 'गाजा में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफलता' को दर्शाता है. समूहों ने कहा कि यह अपने सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा 'हताशा में उठाया गया' कदम है.
यह भी पढ़िएः पाकिस्तान ही नहीं, इस देश में भी घुसकर भारतीय सेना ने की है सर्जिकल स्ट्राइक, सफल हुआ था ऑपरेशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.