Bilaspur News: संत शिरोमणी गुरु रविदास प्रकाश पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा, संगतों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2641879

Bilaspur News: संत शिरोमणी गुरु रविदास प्रकाश पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा, संगतों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

Himachal News: संत शिरोमणी गुरू रविदास जी का 648वां प्रकाश पर्व बिलासपुर में बड़ी ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकली गई. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव विवेक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

 

Bilaspur News: संत शिरोमणी गुरु रविदास प्रकाश पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा, संगतों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली ग्राम पंचायत के गांव डोल में संत शिरोमणी गुरू रविदास जी का 648वां प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. संतगुरू रविदास समिति के बैनर तले आयोजित इस जिलास्तरीय कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव विवेक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. 

वहीं कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम निशान साहिब और ध्वजारोहण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय संगतों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर उपस्थित संगतों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विवेक कुमार ने कहा कि संत गुरू रविदास जी को किसी धर्म जाति से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए वे संपूर्ण मानवजाति के लिए एक ऐसे संत हुए जिन्होंने पांखडवाद से बचने और समरसता का पाठ पढ़ाया. 

ये भी पढ़े-: Mandi News: अवैध खनन रोकने गए IAS अधिकारी पर खनन माफिया का हमला; आरोपी गिरफ्तार

साथ ही उन्होंने कहा कि संत गुरू रविदास जी के काव्य सिख धर्म के पावन ग्रंथों में पढ़ने को मिलते हैं. ऐसे में मानवता को अग्रणी मानने वाले गुरू रविदास जी को हर धर्म व हर जाति के लोग मानते हैं. उनके द्वारा समाज को दी गई शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है. 

कार्यक्रम के आयोजक नंद लाल आचार्य ने बताया कि संतगुरू रविदास समिति बैहना जट्टां द्वारा महाराज जी के प्रकाश पर्व के एक दिन पहले जिला में शोभायात्रा निकाली गई है. जो रविदास मंदिर डोल से शुरू होकर रपैड़, ऋषिकेश, मंडी भराड़ी, रघुनाथपुरा, लखनपुर, बिलासपुर शहर, चांदपुर, कंदरौर, भगेड़, पल्थी औहर से होते हुए वापस बैहना जट्टां पहुंची है. इसके अलावा मंदिर में दिनभर शब्द कीर्तन भी चलता रहा. वहीं उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को संत शिरोमणी गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.

 

Trending news