सलूणी उपमंडल में दो अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तानी झंडे व गुब्बारे मिलने से सनसनी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2648397

सलूणी उपमंडल में दो अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तानी झंडे व गुब्बारे मिलने से सनसनी

Chamba News: किहार भद्रवाह मार्ग पर चांदल नाले के किनारे घने देवदार के जंगल के बीच पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी के गुब्बारे के साथ पीटीआई लिखा हुआ एक झंडा मिला.

 

सलूणी उपमंडल में दो अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तानी झंडे व गुब्बारे मिलने से सनसनी

Chamba News: चंबा जिल के सलूणी उपमंडल में दो अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तान की एक राजनीतिक पार्टी के झंडे व गुब्बारे मिलने से लोग दहशत में हैं. उपमंडल के किहार भद्रवाह मार्ग पर चांदल नाले के साथ घने देवदार के जंगल के बीच पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पीटीआई लिखा झंडा गुब्बारों सहित मिला है. 

उधर, सलूणी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंधवारा के गांव शलेई में भी पाकिस्तानी झंडा देखा गया. यह झंडा भी पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का है. 

पुलिस चौकी सलूणी के स्टाफ ने झंडे को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार स्थानीय युवक घास लाने के लिए सलूणी के साथ लगते चांदल जंगल में गए थे. इस दौरान उन्हें झंडा दिखाई दिया. हालांकि इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे मुख्य आरक्षी अंगत सिंह व एचएचसी भारत भूषण ने झंडे व गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है. 

यह झंडा पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का है. उधर, डीएसपी रंजन शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी का झंडा और गुब्बारा उनके कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह यहां कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. 

Trending news