भाजपा का बजट शुरू संगोष्ठी कार्यक्रम, 2025 और 2026 के बजट पर हुई चर्चा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2648666

भाजपा का बजट शुरू संगोष्ठी कार्यक्रम, 2025 और 2026 के बजट पर हुई चर्चा

Dharamshala News: भाजपा ने बजट बजट पर सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें कांगड़ा के विधायक पवन काजल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और विधायक विपिन सिंह परमार मौजूद रहे. 

 

भाजपा का बजट शुरू संगोष्ठी कार्यक्रम, 2025 और 2026 के बजट पर हुई चर्चा

Dharamshala News: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित लायंस क्लब भवन में रविवार को बजट पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि केंद्रीय बजट रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का बजट है.

उन्होंने कहा कि देश के हर जिले में इस तरह के सेमिनार के माध्यम से आम जनता को केंद्रीय बजट के बारे में जागरूक किया जा रहा है. 23 फरवरी तक इस तरह के सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भाजपा के पदाधिकारी, मंत्री व सांसद भाग लेकर बजट के बारे में जानकारी देंगे, ताकि बजट को लेकर भ्रम फैलाने वालों से जनता भ्रमित न हो.

बजट चर्चा में भाग ले रहे लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि इस बार पेश किए गए बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. नरेश बंसल ने कहा कि इस बार 50 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया गया है और राजनीतिक पार्टियां देश को जाति के आधार पर बांटने का काम कर रही हैं, महाकुंभ ने साबित कर दिया है कि कोई भी जाति में विश्वास नहीं करता है, बल्कि महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत पर नरेश बंसल ने कहा कि जब भीड़ बढ़ जाती है तो लोग धैर्य खो देते हैं और भगदड़ मच जाती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे. नरेश बंसल ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार इस घटना की जांच के आदेश भी देगी और घायलों के लिए जो भी किया जा सकता है, वह भी किया जाएगा.

Trending news