Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्डकप के सेमिफाइनल में पहुंच गई है. इससे पाकिस्तानी फैंस बहुत खुश हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर दिलचस्प कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बारे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी पाकिस्तान को जीत पर मुबारकबाद देते हुए एक ट्वीट कॉपी और पेस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म साल 2048 में देश के प्रधानमंत्री होंगे.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट में कहा,"पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत का मुकाबला होगा. ट्वीट में आगे कहा गया है कि अगर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को हराता है और इंग्लैंड भारत को हराता है तो पाकिस्तान और इंग्लैंड का फाइनल होगा. 1992 के विश्व कप फाइनल की तरह एक-दूसरे का सामना करेंगे और अगर हम इंग्लैंड को हराकर 1992 के इतिहास को दोहराते हैं तो टीम के कप्तान बाबर आजम 2048 में हमारे प्रधानमंत्री होंगे.
यह भी देखिए:
Ind Vs Eng Semi Final: इंग्लैंड से मैच खेले बिना भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानिए कैसे
यह याद रखना चाहिए कि 1992 का वर्ल्डकप पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की कप्तानी में जीता थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुक़ाबले में 6 विकेट गंवाकर 249 रन बनाए थे. इसमें कप्तान इमरान ख़ान ने 72 रनों की इनिंग खेली थी. इसके अलावा जावेद मियांदाद ने 58 रन बनाए थे. जवाब इंग्लैंड टीम 49.2 ओवर्स में ऑल आउट हो गई और सिर्फ 227 रन ही बना पाई थी. इस तरह पाकिस्तान ने 1992 में वर्ल्डकप जीता था.
वर्ल्डकप जीतने के बाद उन्होंने 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नाम की पार्टी बनाई. पार्टी के नाम के मतलब की बात करें तो ‘इंसाफ के लिए आंदोलन’ है. उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के खिलाफ लोगों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया. ये वो दो पार्टियां थीं जिन्होंने मुल्क पर हुकूमत की है. साल 2002 में इमरान खान पहली बार पार्लियामेंट के लिए चुने गए. इसके बाद 2013 में नेशनल असेंबली की चुने गए. इमरान खान ने जनता के सामने अपनी सोच रखी और उस वक्त सत्ता पर बैठे लोगो के "काले कारनामें" लोगों को बताए. जिसकी बदौलत उनकी पार्टी ने 2018 में आम चुनाव में जीत हासिल की.