BBL 2024: ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज क्रिकेटर अब नहीं खेलेंगे बिग बैश लीग, संन्यास की घोषणा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2043582

BBL 2024: ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज क्रिकेटर अब नहीं खेलेंगे बिग बैश लीग, संन्यास की घोषणा

BBL 2024: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर सीजन 2 से 10 के बीच लगातार नौ सीजन तक रेनेगेड्स के कप्तान रहे. उन्होंने इस दौरान 3311* रन बनाए, जो फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. आइए जानते हैं कौन है वो प्लेयर.

 

BBL 2024: ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज क्रिकेटर अब नहीं खेलेंगे बिग बैश लीग, संन्यास की घोषणा

Aron Finch Retiremnet in BBL: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच अब बीबीएल यानी बिग बैश लीग नहीं खेलेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि वो मौजूदा लीग के अंत में संन्यास लेंगे. 37 साल के फिंच फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने इसकी पुष्टि होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबले से पहले मार्वल स्टेडियम में की.

वहीं, फिंच ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में अपने असाधारण करियर पर बातचीत करते हुए कहा, "हर मिनट पसंद आया है.किसी भी क्षण की तुलना बीबीएल खिताब जीतने से नहीं की जा सकती, वह मेरे लिए बहुत खास था और कुछ ऐसा था जो मुझे हमेशा याद रहेगा. साथ ही मुझे अपने पूरे करियर में एक ही क्लब के साथ खेलने पर गर्व है."

अरोन फिंच सीजन 2 से 10 के बीच लगातार नौ सीजन तक रेनेगेड्स के कप्तान रहे. उन्होंने इस दौरान 3311* रन बनाए, जो फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इस लीग में इसके पीछे सिर्फ क्रिस लिन हैं.   
 
कोच ने कहा
रेनेगेड्स के हेड कोच डेविड सेकर ने कहा: "फिंची रेनेगेड्स के साथ एक बेहतरीन सेवक और लीडर रहे हैं, बिग बैश में एक ही क्लब में अपना करियर बिताना एक बेहतरीन उपलब्धि है. रेनेगेड्स के साथ जो कुछ भी सफल रहा है, फिंच ही ने किया है."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने पहली बार फिंची को तब प्रशिक्षित किया था जब उन्होंने विक्टोरिया के लिए अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी और मैंने उन्हें एक लीडर तौर पर विकसित होते देखा है. वह एक असाधारण लीडर हैं, बहुत ही सामरिक रूप से जागरूक हैं जबकि वह अपने कई फैसले आंतरिक भावना के बुनियाद पर करते हैं, और यह एक है मैदान में साहसपूर्ण काम करना."

ऐसा रहा है टी20 करियर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अरोन फिंच 13 जनवरी को बीबीएल से विदाई लेंगे.  वह टी20 क्रिकेट में 33.70 की औसत से 11,458 रन बनाएं हैं. खास बात यह है कि फिंच 138.21 की स्ट्राइक रेट के साथ विश्व भर में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. जबकि उन्होंने अपना हाई स्कोर 172 रन साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था.

इंटरनेशल क्रिकेट को पहले ही कह  चुका है अलविदा
गौरतलब है कि फरवरी 2023 में फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.  हालांकि, उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया था.

Trending news