Israel Hamas: हमास जल्द ही 3 इजरायली महिला सैनिकों को रिहा करेगा. इसके बदले में इजरायल 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर सकता है. इन कैदियों में वो लोग भी शामिल हैं जिन पर घातक हमले करने का इल्जाम है.
Trending Photos
Israel Hamas: इजरायल हमास के दरमियान समझौता हो चुका है. हाल ही में हुए समझौते के तहत हमास ने 3 महिला कैदियों को रिहा किया था. इसके बदले इजरायल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था. इस हफ्ते के आखरि में हमास जिन इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा उसमें 4 महिला सैनिक हैं. शुक्रवार को बंदियों के परिवार के सदस्यों की कयादत करने वाले एक वकालत ग्रुप ने इसकी तस्दीक की. हमास ने कुछ घंटे पहले ही इन नामों का ऐलान किया है.
3 सैनिकों के बदले रिहा होंगे 200 फिलिस्तीनी
इज़रायल-हमास जंगबंदी समझौते की शर्तों के तहत, गाजा में कम से कम छह हफ्तों तक लड़ाई रोक दी जाएगी. दर्जनों इज़रायली बंधकों और सैकड़ों फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा. इसके साथ ही गाजा में मदद पहुंचेगी. शनिवार को रिहा किए जाने वाले चार सैनिकों के बदले में, इज़रायल 200 फ़िलिस्तीनी कैदियों या बंदियों को रिहा कर सकता है. इनमें वह कई लोग ऐसे हैं जो घातक हमलों के लिए दोषी ठहराए गए कैदी भी हैं, जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. इनकी तादाद 120 है. सबसे पहले हमास ने 3 बंदियों को छोड़ा था, इसके बदले इज़रायल ने 90 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.
यह भी पढ़ें: Israel News: इजराइली प्रधानमंत्री को बेटे ने पीटा, जमीन पर पटका और घोट दिया गला
घर जाने के इंतजार में गाजा के लोग
इस बीच, उत्तरी गाजा से विस्थापित फ़िलिस्तीनी संघर्ष विराम से पहले से अपने घर जाने की इजाजत मिलने का इंतजार कर रहे हैं. गाजा में लड़ाई बंद होने के बावजूद, इजरायल कब्जे वाले पश्चिमी तट पर एक बड़ा सैन्य अभियान चला रहा है, जिसमें वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कम से कम 14 लोग मारे गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
गाजा के स्वास्थ्य अफसरों के मुताबिक, गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल की जंग में 47,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. मंत्रालय लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर नहीं करता है. जंग की शुरुआत हमास की तरफ से 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर किए गए हमले से हुई थी, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे.