आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी नाम से किसे है दिक्कत; किसकी आंखों में चुभ रहा सहारनपुर का होर्डिंग?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2615440

आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी नाम से किसे है दिक्कत; किसकी आंखों में चुभ रहा सहारनपुर का होर्डिंग?

Saharanpur Poster Controversy: सहारनपुर जिले के बेहड़ विधानसभा क्षेत्र में आयशा उर्फ ​​विजयलक्ष्मी ने होर्डिंग बैनर लगाए हैं, जिसमें गणतंत्र दिवस, मकर संक्रांति, लोहड़ी समेत अन्य की शुभकामनाओं के संदेश लिखे हैं. इस पोस्टर को लेकर जिले में भारी बवाल है.

आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी नाम से किसे है दिक्कत; किसकी आंखों में चुभ रहा सहारनपुर का होर्डिंग?

Saharanpur Poster Controversy: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहड़ विधानसभा क्षेत्र में होर्डिंग बैनर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजरंग दल होर्डिंग बैनर लगाए जाने का विरोध कर रहा है. वहीं दूसरी ओर भीम आर्मी के कार्यकर्ता बैनर लगाए जाने का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर होर्डिंग बैनर को लेकर बवाल क्यों मचा हुआ है. आइए जानते हैं.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, विजयलक्ष्मी नाम की लड़की की शादी 14 साल पहले टीपू सुल्तान से हुई थी. शादी के बाद विजयलक्ष्मी ने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपना लिया और मुस्लिम समुदाय के साथ खुशी-खुशी रह रही हैं. इस दौरान वह भीम आर्मी से जुड़ीं. वह सक्रिय राजनीति में शामिल हैं. इस बीच आयशा उर्फ ​​विजयलक्ष्मी ने सहारनपुर जिले के बेहड़ विधानसभा क्षेत्र में होर्डिंग बैनर लगाए हैं, जिस पर अभी भी बवाल जारी है.

होर्डिंग बैनर पर विवाद क्यों
सहारनपुर जिले के बेहड़ विधानसभा क्षेत्र में आयशा उर्फ ​​विजयलक्ष्मी ने होर्डिंग बैनर लगाए हैं, जिसमें गणतंत्र दिवस, मकर संक्रांति, लोहड़ी समेत अन्य की शुभकामनाओं के संदेश लिखे हैं. इस पोस्टर में लोकसभा सांसद चंद्रशेखर समेत कई नेताओं की तस्वीरें भी हैं. वहीं, आयशा उर्फ ​​विजयलक्ष्मी की भी फोटो है और उनका नाम लिखा है. इसे लेकर विवाद हो रहा है. हिंदू संगठनों का इल्जाम है कि इस पोस्टर के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके चलते बजरंग दल के लोग इस पोस्टर को हटाना चाहते हैं, जबकि आयशा उर्फ ​​विजयलक्ष्मी के समर्थक इस पोस्टर को वहीं लगा रहने देना चाहते हैं. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो रहा है.

आयशा ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
वहीं, हंगामा बढ़ने पर आयशा उर्फ ​​विजयलक्ष्मी एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. आयशा ने बताया कि उसने बेहट विधानसभा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस, मकर संक्रांति, लोहड़ी आदि के शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग बैनर लगाए थे, जिसका उद्देश्य केवल सौहार्द और खुशहाली का संदेश देना था, लेकिन होर्डिंग बैनर लगाए जाने के बाद बजरंग दल के प्रांत बाल उपासना प्रमुख हरीश कौशिक ने इसे लव जिहाद से जोड़ दिया. झूठी बयानबाजी शुरू कर दी गई है और भीम आर्मी द्वारा लगाए गए बैनरों को जबरन हटाने की कोशिश की जा रही है और इससे अशांति और झगड़े की संभावना भी बन रही है.

Trending news