JPC की बैठक में भारी हंगामा, असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 सासंद सस्पेंड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2615151

JPC की बैठक में भारी हंगामा, असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 सासंद सस्पेंड

JPC Meeting 2025: बीजेपी के सीनियर नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के विचार सुनने वाली है. मीरवाइज को बुलाने से पहले समिति के सदस्यों ने आपस में चर्चा की और इसी दौरान विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में हंगामा हो गया. 

JPC की बैठक में भारी हंगामा, असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 सासंद सस्पेंड

JPC Meeting 2025: वक्फ संशोधन विधेयक पर आज यानी 24 जनवरी को जेपीसी की बैठक हुई, जिसमें जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने इल्जाम लगाया है कि मसौदा बिल में प्रस्तावित बदलावों के अध्ययन के लिए उन्हें पर्याप्त वक्त नहीं दिया जा रहा है. वहीं, बीजेपी के सीनियर नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति कश्मीर के धार्मिक प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के विचार सुनने वाली है. मीरवाइज को बुलाने से पहले समिति के सदस्यों ने आपस में चर्चा की और इसी दौरान विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में हंगामा हो गया. 

ओवैसी समेत 10 सासंदों को किया गया है जेपीसी मीटिंग से सस्पेंट
हंगामे के बीच मोहम्मद जावेद, ए राजा, असदुद्दीन ओवैसी, कल्याण बनर्जी, नसीर हुसैन, मोहिबुल्लाह, मोहम्मद अब्दुल्ला, अरविंद सावंत, नदीम-उल हक, इमरान मसूद को जेपीसी बैठक से सस्पेंड कर दिया गया है. भाजपा सदस्य निशिकांत दुबे ने विपक्षी सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव रखा, जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया गया.

बीजेपी सांसद ने बोला हमला
बीजेपी सांसद और जेपीसी के सदस्य निशिकांत दुबे ने विपक्षी सदस्यों की आलोचना करते हुए कहा कि उनका आचरण संसदीय परंपरा के खिलाफ है और वे बहुमत की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. 

विपक्षी सांसदों ने क्या कहा?
विपक्षी सदस्यों ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा इलेक्शन को देखते हुए बीजेपी वक्फ संशोधन विधेयक पर रिपोर्ट को जल्द स्वीकार करने पर जोर दे रही है. बैठक के दौरान तीखी बहस के कारण कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई.  मीरवाइज की अगुआई वाली प्रतिनिधिमंडल समिति की बैठक फिर से शुरू होने के बाद उसके समक्ष पेश हुआ. 

दो सांसद मीटिंग से निकले बाहर
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी और कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन बैठक से बाहर निकल आए. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि समिति की कार्यवाही ‘तमाशा’ बन गई है. उन्होंने मांग की कि प्रस्तावित संशोधनों पर खंडवार विचार करने के लिए 27 जनवरी को होने वाली बैठक को 30 जनवरी या 31 जनवरी तक के लिए टाल दिया जाए. 
 
समिति के समक्ष पेश होने से पहले मीरवाइज ने संवाददाताओं से कहा कि वह वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध करते हैं और धर्म के मामलों में सरकार के हस्तक्षेप नहीं करने का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हमारे सुझावों को सुना जाएगा और उन पर अमल किया जाएगा और ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा जो मुसलमानों को महसूस कराए कि उन्हें शक्तिहीन किया जा रहा है.’’

मीरवाइज ने किया बड़ा दावा
उन्होंने कहा, ‘‘वक्फ का मुद्दा बहुत गंभीर मामला है, खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए, क्योंकि यह एक मुस्लिम बहुल राज्य है. कई लोगों को इस बारे में चिंताएं हैं और हमने इन चिंताओं के बिंदुवार समाधान के लिए एक विस्तृत ज्ञापन तैयार किया है. हम चाहते हैं कि सरकार वक्फ मामलों में हस्तक्षेप करने से बचे.’’ उन्होंने दावा किया कि जब मस्जिदों और मंदिरों की बात होती है तो जम्मू-कश्मीर में पहले से ही तनाव का माहौल है.

मीरवाइज ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाना चाहिए जिससे जम्मू कश्मीर में माहौल खराब हो. इससे पहले मीरवाइज, पाल से उनके आवास पर मिलने वाले थे. यह पहली बार है जब लगभग निष्क्रिय हो चुके अलगाववादी समूह हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज ने पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद कश्मीर घाटी से बाहर कदम रखा है. 

Trending news